Coimbatore Blast Case: कोयंबटूर कार ब्लास्ट में NIA ने तेज की जांच, दक्षिण भारत के कई राज्यों में छापेमारी
Coimbatore Blast Case: एक साथ इतने जगहों पर NIA की छापेमारी, कई सुराग भी मिले
Highlight:
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी की।
- धमाके में 29 वर्षीय संदिग्ध आत्मघाती हमलावर जेम्सा मुबीन मारा गया।
- कोयंबटूर ब्लास्ट की प्लानिंग उमर फारूक ने की थी। इसे गिरफ्तार किया जा चुका है।
Coimbatore Blast Case: कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एक्टिव है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक साथ तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक आदि राज्यों में छापेमारी की है। सुबह से ही टीमें करीब 100 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक आईएसआईएस वीडियो के जरिए युवाओं की भर्ती कर रही है। एनआईए को पिछले दिनों ऐसे कई वीडियो की जानकारी मिली थी जिसमें युवाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा है। एनआईए की टीम कोयम्बटूर कार सिलिंडर विस्फोट की जांच भी कर रही है। इसे लेकर भी कई जगहों पर छापेमारी की है।
तमिलनाडु: कोयम्बटूर कार विस्फोट मामले में त्रिची में एक स्थान पर एनआईए की छापेमारी जारी है। pic.twitter.com/PbjM08cAc7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2023
गौरतलब है कि बीते साल दीपावली से ठीक एक दिन पहले कोयंबटूर के संगमेश्वर मंदिर के सामने कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। जांच में पता चला कि जमेशा अपने अन्य साथियों के साथ दक्षिण भारत के कई इलाकों में बम धमाके की साजिश रच रहा था।
आपको बता दें कोयंबटूर में दिवाली से पहले एक मंदिर के बाहर एक कार में एलपीजी सिलेंडर फटने से बम धमाका हुआ था। तब से इसकी जांच चल रही है। धमाके को लेकर आतंक की बड़ी साजिश बताई जा रही थी।
आपको बता दें इस धमाके में 29 वर्षीय संदिग्ध आत्मघाती हमलावर जेम्सा मुबीन मारा गया। जिस तरह इस्लामिक स्टेट में आतंकवादियों को सूइसाइड बॉम्बर बनाकर भेजा जाता है। मुबीन उसी तरह आत्मघाती हमलावर बनाकर पहुंचा था। उसने अपने सिर से लेकर पैर तक पूरे शरीर के बाल मुंडाए और शरीर पर जिहाद संबंधि बात लिखी। उसके बाद मिशन पर गया। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में उसका शरीर जला नहीं था। हमें यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त त्वचा मिली। उसने बाहर जाने से पहले अपने शरीर का मुंडन कर लिया था।
जांच टीम के सदस्य ने बताया कि ऐसा लगता है कि वह शरीर के बाल मुंडाने के बाद नहाया और उसके बाद प्रार्थना की। चाकू से उसने एक हरे रंग की स्लेट पर आईएस का झंडा भी बनाया था। अधिकारी ने बताया कि मुबीन ने तमिल में स्लेट पर लिखा था कि ‘जो लोग अल्लाह के घर को छूने की हिम्मत करते हैं उन्हें उखाड़ फेंका जाएगा।’
Read more- Adani FPO Cancel: अडानी एंटरप्राइजेज के FPO हुए रद्द, जानिए क्या है पुरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोयंबटूर ब्लास्ट की प्लानिंग उमर फारूक ने की थी। इसे गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्लानिंग में मोहम्मद अजहरुद्दीन, शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली भी शामिल था। बता दें कि प्रेशर कुकर में रहे इस बम को रिक्शे में रखकर जेम्स मुबीन ले रहा था। तभी इसमें विस्फोट हो गया। इस हादसे में मुबीन और एक यात्री मोहम्मद शरीक की मौत हो गई। वहीं ऑटो-रिक्शा चालक पुरुषोत्तम पुजारी घायल हो गए। एजेंसी के मुताबिक कुकर बम को तटीय क्षेत्र और राज्य में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया था।
आपको बता दें 23 अक्टूबर 2022 को तमिलनाडु के उक्कडम में कोट्टाईमेडु में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने एक कार में गैस सिलेंडर फट गया था। इस हादसे में एक संदिग्ध आतंकवादी जेम्स मुबीन की मौत हो गई थी। जांच एजेंसियों को इस मामले में मुबीन के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। इस मामले में 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।