सीबीआई ने केजरीवाल के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली सचिवालय में पड़े सीबीआई छापे के मामले में आज सीबीआई ने केजरीवाल के ऑफिस में काम करने वाले कई कर्मचारियो को सीबीआई ऑफिस में पुछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है और साथ ही इससे संबंधित एक अखबार की खबर की कटिंग भी अपनी पोस्ट में लगाई है।
अरविन्द केजरीवाल ने आज मंगलवार को ट्वीट कर यह आरोप लगाया है कि सीबीआई ने अनौपचारिक तरीके से उनके ऑफिस फोन कर बिना किसी नोटिस के उनके कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
CBI summons Delhi CM's staff "informally" on phone without notice. Staff of other ministers called earlier like this pic.twitter.com/mJXMSU0kG3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 8, 2016
इधर, सीबीआई के सूत्रों का यह कहना है कि उनकी ओर से मुख्यमंत्री के दफ्तर के कर्मचारियों को नहीं बल्कि केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कुछ कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही सीबीआई सूत्रों का यह भी कहना है कि इस मामले की जांच जारी है , ऐसे में कभी भी और किसी को भी जांच के लिए और पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करके यह सवाल उठाया है कि सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के फोन कर समन किया है। इससे पहले भी कई बार दूसरे मंत्रियों के कर्मचारी को भी इसी तरह बुलाया गया है।