बजट 2017- जानें क्या निकला अरुण जेटली के पिटारे से…
रेल बजट आम बजट के साथ ही पास हुआ, क्या निकला अरुण जेटली के पिटारे से…
आज संसद में आम बजट पेश किया गया। आज वित्तमंत्री अरुण जेटली अपना पिटारा लेकर संसद पहुंचे। संसद पहुंचने से पहले वह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलें।
कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के वक्त अचानक बीमार हुए केरल के सांसद ई अहमद के निधन के कारण आज विपक्ष ने संसद को स्थागित करने को कहा। लेकिन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने संविधान का हवाला देते हुए आज की संसद को आगे बढ़ाने को कहा।
आज जेटली के पिटारे से किसानों को लिए राहत की खबर निकली है। किसानों के लिए 5 हजार करोड़ की लोन की सुविधा दी जाएंगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर के किसानों को मिलेगा।
और पढ़े : वित्त मंत्रियों की सार्क बैठक में पाकिस्तान नही जाएंगे अरुण जेटली
चलिए नजर डालते है आज के आम बजट पर
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार
- 2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट्स
- 3 लाख रुपये से अधिक रकम में कैश ट्रांजैक्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध
- आधार बेस्ट पेमेंट सिस्टम के मर्चेट वर्जन को जल्द शुरु किया जाएगा।
- भीम एप के तहत दो नई स्कीम लॉन्च करने जा रही है जहां भीम एप रेफर करने पर बोनस और मर्चेंट द्वारा इसके इस्तेमाल पर कैशबैक स्कीम शामिल है
- 5 लाख सलाना आय पर देना होगा सिर्फ 5 फीसदी टैक्स
- टैक्स के न्यूनतम आय 3 लाख रुपए कर दी गई है। यानि वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक टैक्स नहीं लगेंगा।
- रेल सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड
- 2020 तक मानव रहित क्रांसिग पूरी तरह खत्म
- रेलवे विकास के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़
- रेलवे में स्वच्छता, सुरक्षा पर जोर
- 3500 किमी नई रेल लाइन बनेंगी
- 7000 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइन
और पढ़े : भारत को विकास इंजन की जरूरत : अरुण जेटली
आईआरसीटीसी में ई टिकट करने पर टैक्स नहीं लगेगा
500 रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा
2019 तक बॉयो टॉयलेट
क्लीन माई कोच सेवा की शुरुआत की जाएगी
मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी