पॉलिटिक्स

स्वामी प्रसाद मौर्य ने तोड़ा बीएसपी से नाता, मायावती पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी ‘बहुजन समाजवादी पार्टी’ (बीएसपी) को एक तगड़ा झटका लगा है। जी हां, इस पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

यहीं नही पार्टी को छोड़ते हुए उन्होंने पार्टी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “मायावती ने अंबेडकर और कांशीराम के सपनों को तोड़ा है। वहां एक सीट पर कई बार टिकटों की बिक्री हो रही है।”

2555442345

स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी ने कहा, “टिकट की बिक्री के चलते ही बीएसपी 2012 में हारी। वहां दलितों की पूछ नहीं है और सौदेबाजी होती है। इस चीज से मुझे घुटन महसूस हो रही थी। जिला पंचायत सदस्यों से भी रूपया लिया गया।”

यही नही उन्होंने यह तक भी कहा कि मायावती दलित नही, दौलत की बेटी हैं।

Back to top button