पॉलिटिक्स

BJP Vs Congress: कांग्रेस के 9 साल 9 सवाल पर बीजेपी का पलटवार, रविशंकर प्रसाद ने इतना कुछ कह डाला

रविशंकर प्रसाद ने कहा कांग्रेस करप्शन पर सवाल पूछ रही है, जिसके शासनकाल में 2G घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, आदर्श घोटाला, बोफोर्स, अंतरिक्ष घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला जैसे कितने बड़े-बड़े घोटाले हुए।

BJP Vs Congress: बीजेपी ने कांग्रेस को दिलाई 2जी, कॉमनवेल्थ, आदर्श, बोफोर्स घोटाले की याद

BJP Vs Congress: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के सत्ता में 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों को ‘झूठ का बड़ा पुलिंदा’ करार दिया और उसकी आलोचनाओं को खारिज करते हुए दावा किया कि आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

ज्ञात हो कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर महंगाई, बेरोजगारी एवं कुछ अन्य विषयों पर उससे 9 सवाल पूछे और कहा, ‘प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’

मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किये थे, वह काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ. कांग्रेस ने ‘नौ साल, नौ सवाल’ शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी की और कहा कि 26 मई प्रधानमंत्री मोदी को ‘माफी दिवस’ के रूप मनाना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 सवाल पूछे गए हैं। पहले तो मन में विचार आया कि इसे नजरअंदाज किया जाए, लेकिन वह झूठ का इतना बड़ा पुलिंदा है कि चीजें स्पष्ट करना जरूरी था।”

Read more: Karnataka Politics: मंत्री का दावा- ‘कोई ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला नहीं’, 5 साल तक सीएम रहेंगे सिद्धारमैया

‘ये मोदी के लिए पैथोलॉजिकल नफरत’

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो सवाल किए गए हैं। वो सवाल नहीं हैं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की खीझ दर्शाते हैं, जो नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत से उपजी है। जिस कोरोना महामारी के प्रबंधन को लेकर भारत की दुनिया भर में सराहना हुई, उस पर सवाल उठाना ‘बेशर्मी की पराकाष्ठा’ है।

बीजेपी ने करप्शन पर कांग्रेस को घेरा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस करप्शन पर सवाल पूछ रही है, जिसके शासनकाल में 2G घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, आदर्श घोटाला, बोफोर्स, अंतरिक्ष घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला जैसे कितने बड़े-बड़े घोटाले हुए। कांग्रेस ने पंचतत्वों में भी भष्ट्राचार किया है। जल में सबमरीन घोटाला, थल में कॉमनवेल्थ और आदर्श घोटाला, नभ में हेलीकॉप्टर घोटाला, वायु में टू-जी घोटाला और अग्नि में रॉबर्ड वाड्रा का सोलर प्लांट लगाने की योजना, जिस पर एफआईआर के बाद आगे की कार्रवाई चल रही है। कांग्रेस ने अपने लिए 4C ग्रेडिंग चुनी है- कट, कमीशन, करप्शन और कांग्रेस।

कोविड मैनेजमेंट को दुनिया ने माना

कोरोना महामारी को रोकने के लिए विभिन्न सरकारी कोशिशों का हवाला देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “कांग्रेस ने लॉकडाउन पर भी सवाल उठाया है, जबकि पूरी दुनिया यह स्वीकार करती है कि भारत का कोविड मैनेजमेंट सबसे अच्छा था। बेशक सबसे पुरानी पार्टी आलोचना करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन सवाल ये है कि पार्टी भारत के संकल्प को कमजोर क्यों कर रही है।”

Read more: PM Modi in Karnataka: पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली, जानें क्या-क्या कहा

चीन के मुद्दे पर भी पलटवार

कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल पूछ रही है, वो भी चीन के संदर्भ में। कांग्रेस के मित्रों सुन लो- भारत की जमीन जो गई है, कांग्रेस की सरकार में ही गई है। आज गलवान और डोकलाम में भारत ने अपनी साख दिखाई है। ये नरेंद्र मोदी की अगुआई वाला भारत है, जिसने 300 चाइनीज ऐप को बंद किया। इसी तरह उरी हो या बालाकोट हो, घर में घुसकर मारा।

भारत तेजी से आगे बढ़ रहा

रविशंकर प्रसाद ने कहा, “चाहे डिजिटल इंडिया हो, डिजिटल पेमेंट हो, जीएसटी, मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग, सड़कें, एयरपोर्ट, बिजली, किसानों की बात हो, नेशनल हाईवे की बात हो, स्टार्टअप इंडिया की बात हो, आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर ये सब कांग्रेस को नहीं दिखता है, तो कोई क्या कर सकता है।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button