बीजेपी ने ऑड-इवन का किया विरोध, केजरीवाल ने कहा बीजेपी ऑड-इवन सफल नही होने देना चाहती
कल से दिल्ली में ने ऑड-इवन योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया है, लेकिन लगता है बीजेपी अरविंद केजरीवाल की सरकार पर इसी को लेकर निशाना साधने वाली है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इस योजना की वजह से शहर के लोगों को रामनवमी के अवसर पर मंदिर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
BJP appeals ppl to break odd-even. BJP auto union calls strike.BJP wants odd- even to fail.But Del will fail BJP(1/2 pic.twitter.com/IghmuqjU4f
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2016
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के इस दावे पर भी सवाल उठाए कि लोग अपनी मर्जी से इस फॉर्मूले का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यदि दिल्ली सरकार लोगों के सहयोग से इतनी ही खुश है तो 2000 रूपए का चालन वाला नियम वापस ले लेना चाहिए, और तब देखना क्या नतीजा सामने आता है।”
बीजेपी के वरिष्ट नेता विजय गोयल ने कहा कि वह सोमवार से ऑड-इवन फॉर्मूले का विरोध जताने के लिए इस नियम का उल्लंघन करेंगे।
इसी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो चाहते हैं कि ऑड-इवन फेल हो जाए। केजरीवाल ने विजय गोयल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह आरोप लगाया।