पॉलिटिक्स

भगवंत मान के कहने पर कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के साथ की बदसलूकी

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान एक बार एक नए विवाद में फंस गए है। पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में मान मीडियाकर्मियों पर जमकर बरसे और उन्हें रैली से चले जाने को कह दिया।

भगंवत मान ने प्रिंट मीडिया पर निशाना साधा और पार्टी के कार्यकर्ताओं को अखबार ना पढ़ने की सलाह दी। साथ ही आरोप भी लगाया कि खबरों के प्रकाशन में पैसे का असर होता है।

1308432_Wallpaper1

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान

दरअसल, मान रैली स्‍थल पर देरी से पहुंचे थे, जब मीडिया के लोगों ने मान से देरी से पहुंचने का कारण पूछा था तो वह नाराज हो गए। भगंवत मान ने गुस्‍से में कहा, कि हमें आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों की मीडिया रिपोर्टिंग की कोई ज़रूरत नहीं है। साथ ही आप के कार्यकर्ताओं से यह भी कहा दिया कि मीडियाकर्मियों को रैली स्थल से बाहर निकाल दिया जाए। इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी भी की।

आप को बता दें, भगंवत मान हाल ही में संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर वीडियोग्राफी करने के लिए आलोचना का शिकार हुए थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button