पॉलिटिक्स

5 राज्यों में नजीते हुए घोषित, देखिए पूरी रिपोर्ट कार्ड…

पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव के नजीते आज घोषित हो चुके हैं। तस्वीरें बिल्कुल साफ है केरल, बंगाल और असम में कांग्रेस को जबरदस्त हार मिली है। वहीं असम में बीजेपी को 15 सालों बाद एंट्री मिली है।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने और तमिलनाडु में जयललिता ने शानदार वापसी की है। वहीं पहली बार पूर्वोत्तर राज्य असम में बीजेपी सरकार बनाएगी। रिजल्ट से सबसे बडी हार कांग्रेस के हाथों लगी है, कांग्रेस को हर तरफ से हार ही मिली। केरल से भी कांग्रेस को निराशा का सामना करना पड़ा। पुडुचेरी में भी कांग्रेस को कांटे की टक्कर मिली है।

आइए बताते हैं कहां किसको मिली जीत और किसको हार…

polls-main-759

विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल (294 सीटो) : –

  • ममता :218
  • लेफ्ट+ : 69
  • बीजेपी : 4
  • अन्य : 3

असम (126) :-

  • बीजेपी+ : 72
  • कांग्रेस+ : 30
  • AIUDF+: 15
  • न्य  : 9

तमिलनाडु (232) :-

  • जयललिता : 124
  • करूणानिधि+ : 105
  • बीजेपी : 1
  • अन्य : 2

 

केरल (140) :-

  • कांग्रेस+ : 49
  • लेफ्ट+  : 83
  • बीजेपी+ : 1
  • अन्य     : 7

पुडुचेरी (22) :-

  • AINRC  : 11
  • कांग्रेस+ :  9
  • जयललिलता : 1
  • अन्य : 1
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button