जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का उपचुनाव टला, उमर ने मुफ्ती पर निशाना साधा
चुनाव आयोग ने कश्मीर घाटी की अनंतनाग विधानसभा सीट पर 16 मई को होने वाले उप चुनाव को रद्द कर दिया है। मुख्य सचिव बी शर्मा ने कानून व्यवस्था की स्थिति चुनाव लायक नही होने का हवाला देते हुए आयोग से उपचुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था।
वहीं इसके विपरित जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने सरकार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव नही होना महबूबा मुफ्ती की पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार के लिए असफलता स्वीकार करने जैसा है।
उन्होंने कहा कि अनंतनाग विधानसभा सीट उपचुनाव का स्थगन का अनुरोध करना महबूबा मुफ्ती ने दिखाया है कि वह घबराई हुई हैं और चुनाव आयोग के पीछे छुप रही हैं।
उमर ने कहा, “मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को उपचुनाव में जनता में नकार दिए जाने का डर है, महबूबा यह अच्छी तरह जानती है कि जमीनी स्तर पर उनकी पार्टी पूरी तरह उखड़ गई हैं, इसलिए अपनी पहली ही परीक्षा से भागने का फैसला किया।”