आनंदीबेन के इस्तीफे के बाद अमित शाह हो सकते है गुजरात के नए सीएम
गुजरात की पहली महिला सीएम आनंदीबेन ने इस्तीफा दे दिया है। आनंदीबेन ने अपना इस्तीफा बीजेपी आलाकमान को सौंप दिया है। आनंदीबेन ने फेसबुक पोस्ट पर अपना इस्तीफा दिया। गुजरात में साल 2017 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
उनका कहना है कि इस नवंबर में वह 75 साल की हो जाएंगी। साथ ही जनवरी में गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात समिट जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजन होगा। यह कार्यक्रम की तैयारियां सही से हो सके इसलिए वह अपने पदभार को छोड़ना चाहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि नई लोगों के अब मौका देना चाहिए। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद संभाला था। लेकिन अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होते ही यह पद से इस्तीफा दे रही है।
अमित शाह ने आनंदीबेन की काम की तारीफ
उधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आनंदीबेन के कार्यो को तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आनंदीबेन के दो साल गुजरात में अच्छा काम किया है। प्रधानमंत्री के विकास कार्यो को आगे बढ़ाया है। इस्तीफे के लेकर अमित शाह ने कहा है कि उन्हें आनंदीबेन का इस्तीफा मिल गया है। अब पार्टी संसदीय बोर्ड अगली कदम के बारे मे फैसला लेगा।
आनंदीबेन औऱ अमित शाह
दलितों की पिटाई ही तो नहीं है आनंदीबेन इस्तीफे का कारण
पिछले दिनों गुजरात के ऊना में चार दलित युवाओं की पिटाई को लेकर गुजरात सरकार की कभी किरकिरी हुई थी। रविवार को दलितों ने अहमादाबाद में विशाल रैली निकाली थी। जिसमें उन्होंने अपना आक्रोश जताया और राज्य सरकार को चेतवानी थी कि ऊना में दलितों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस ले नहीं तो वह आन्दोलन और भी तेज कर देगें। इससे पहले भी पिछले साल हुए पाटीदार आन्दोलन को संभालने में आनंदीबेन नकाम रही थी।
अमित शाह हो सकते है गुजरात के अगले सीएम
गुजरात की सीएम आनंदीबेन के इस्तीफे के बाद कायस लगाए जा रहे है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को वहां के सीएम बन सकते हैं। इसके अलावा गुजरात के भाजपा अध्यक्ष विजय रुपानी, पुरुषोत्तम रुपाला और नितिन पटेल की चर्च हो रही है।