पॉलिटिक्स
अम्मा के बाद अब शिवराज चौहान अपनी जनता को देगें 10 रुपए में खाने की थाली
अम्मा और ओडिशा के मुख्यमंत्री के बाद अब मध्यप्रदेश के शिवराज चौहान अपनी प्रदेश में लोगों का पेट भरने के लिए नई स्कीम लेकर आ रहे हैं।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर की अनुसार शिवराज चौहान अपने प्रदेश की गरीब जनता के लिए मात्रा 10 रुपए में खाने की थाली लाने वाली है।
मात्रा 10 रुपए में मिलने वाली इस थाली दाल, चावल, सब्जी, रोटी और आचार होगी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान
उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भोपाल में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
इस योजना की लॉन्चिग 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर की जाएगी।
शुरुआत में यह स्कीम भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में की जाएंगी। शहरों की लोकल म्यूनिशिपल कॉरपोर्शन के फूड डिपॉर्टमेंट को लोगों तक इस स्कीम को पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in