निजी स्कूलों की मनमानी पर ‘आप’ ने किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों की बदहाली और निजी स्कूलों के शोषण को लेकर आवाज बुलंद की है । इसके लिए उन्होंने कचहरी में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे पढ़ते है, इसलिए इन स्कूलों की दुर्दशा पर सरकार ध्यान नहीं दे रही। अधिकारियों और नेताओं के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा जारी उस फरमान को खत्म किया जाए, जिसमें चुनिंदा दुकानों से सामान खरीदने की बाध्यता है। मनमानी फीस वृद्धि करने वाले स्कूलों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करते हुए ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द की जाए।
यदि इन मांगो पर उचित कदम नहीं उठाए तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
प्रदर्शन में पाटी के जिला सचिव दीपक राज, वीरू कठेरिया, डा आशीष कुमार, मुकुल चौहान, गरिमा मिश्रा, सौरभ दुबे, मोहन सिंह यादव, अभिषेक मिश्रा, पंकज सिंह, शाहिद आदि मौजूद रहे।