देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद और कन्हैया की सुरक्षा को बढाया गया
जेएनयू के छात्र और देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद और कन्हैया की सुरक्षा को बढ़ा दिया हगाया है। गुरुवार की शाम को दिल्ली पुलिस ने धमकी भरा ख़त बरामद किया. जिसमें लिखा था की कन्हैया और उमर खालिद का सर कलम करने वाले को इनाम दिया जाएगा। इसके बाद से ही दोनों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
कल गुरुवार की शाम 6 बजे दिल्ली पुलिस को एक फ़ोन कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जेएनयू के पास चलने वाली 605 नंबर रूट की बस में हथियार है। बस इंडिया गेट से गुजर रही थी। बस में देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस है। ऐसा बताया गया। दिल्ली पुलिस ने बस को चेक किया तो पिस्टल और कारतूस के साथ एक धमकी भरा ख़त भी मिला। इसमें कन्हैया और उमर खालिद का सर कलम करने वाले को इनाम दिए जाने की बात लिखी थी। साथ ही चिट्ठी पर अनिल जानी नाम लिखा हुआ था।