पठानकोट हमला- सरकार का कड़ा फैसला, किया दो अधिकारियों का तबादला!
पठानकोट एयरबेस हमले के बाद सरकार ने हरकत में आते हुए बीएसएफ के दो शीर्ष अधिकारियों का तबादला कर दिया। यह तबादला एनके मिश्रा और कमांडेंट एसएस द्धास का हुआ है, इनकी जगह डीआईजी ए श्रीनिवासन और कमांडेंट इंदर प्रकाश भाटिया को रखा गया है।
तबादला प्राप्त दोनों अधिकारी गुरुदासपुर सेक्टर में तैनात थे।
तबादले के पीछे कारण माना जा रहा है, कि केंद्र और राज्य दोनों जांचकर्ताओं टीम ने माना है कि पठानकोट के आतंकी उसी रास्ते से आये थे, जिस रास्ते से दीनानगर के आतंकी आये थे। पिछले साल जुलाई में दीनानगर में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद वहां बीएसएफ को तैनात किया गया था।
हांलाकि, बीएसएफ इस बात से साफ इनकार कर रही है, उनके अनुसार पठानकोट आतंकी दीनानगर वाले रास्ते से नहीं आये थे।