पॉलिटिक्स

अब राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव के लिए इस्तेमाल होगा विशेष पेन

राज्यसभा और विधान परिषद में होने वाले चुनाव के लिए अब एक विशेष पेन का इस्तेमाल किया जाएंगा। ताकि चुनाव के समय सिहायी से किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

यह पेन बैंगनी रंग का होगा और सिर्फ चुनाव के वक्त ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके प्रयोग के बाद मतदाता को इसे वापस करना होगा।

voilet pen

बैंगनी पेन

चुनाव आयोग के अनुसार इस तरह का स्केच पेन मतदाता और मतदान के समय मतपत्र पर वरीयताओं की रिकॉर्डिग के लिए साधन बनेगा यह नामित मतदान आधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदाता को दी जाएगी और बाहर आने के बाद मतदाता द्वारा वापस ले लिया जाएगा।

आपको बता दें हरियाणा में कांग्रेस समर्थित राज्यसभा के निर्दलीय प्रत्याशी आर.के आनंद को गलत पेन के कारण मीडिया कंपनी के मालिक सुभाष चंद्रा से 12 मतों से पराजय मिली थी।

इसकी को देखते हुए अब चुनाव प्रक्रिया के लिए बैंगनी रंग के पेन के अनिर्वाय कर दिया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button