पॉलिटिक्स

2019 के बजट सत्र में हो सकता है यह नया बदलाव : यहाँ पढ़े क्या है ख़ास बदलाव

पीएम मोदी देंगे सभी बिज़नेसमैन को यह ख़ास तोहफा


2019  के लोकसभा इलेक्शन जैसे- जैसे पास आते जा रहे है. वैसे ही मोदी सरकार पूरी तैयारी  के साथ  चुनावी रण मैदान में उतर रही है . जी हाँ , नए  साल  पर जहाँ  पीएम मोदी  ने आरक्षण  को लेकर एक नया  कदम उठाया  और राज्य सभा में आरक्षण को लेकर  10 प्रतिशत  बिल पास करवाया . वही अब वित्तीय मंत्री अरुण जैटली भी जल्द ही फरवरी  के शुरुआत  मे  2019  का नया  बजट पेश करेंगे. जिसमे इस बार कई सारे बदलाव किए  जाएँगे.

arun jaitley-budget-2019

यहाँ जाने पीएम मोदी के  इस साल का दूसरा तोहफा क्या है ?

इस साल का जो दूसरा तोहफा पीएम मोदी देने जा रहे है उसका सीधा फायदा आम लोगों और बड़े बिजनेसमैन को मिलेगा. इस बार बजट  सत्र  में  सरकार की ओर से आयकर छूट की सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जिनकी साल की कमाई 5 लाख रुपये तक की है. इसके अलावा जिनकी सालाना कमाई 5  लाख उनको अब साल का 20  हजार रूपए  तक  मेडिकल खर्च मिल सकता है जो पहले सालाना 15,000 रुपये था

जाने कैसे मिलेगा आम लोगो को इसका फायदा ?

इस बार वित्तीय मंत्री अरुण जैटली आयकर पर छूट की सीमा को बड़ा सकते है जिसका फयदा आम लोगो को इस प्रकार से मिल सकता है. जो लोग 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की सालाना कमाई करते हैं उन्‍हें टैक्‍स नहीं देना पड़ेगा .

Read more: आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के करियर से जुड़ी यह है कुछ ख़ास बातें:

साथ ही इस बार टैक्‍स स्‍लैब किसी भी स्थिति में डायरेक्ट टैक्स कोड के तहत में होंगे और इस नए डायरेक्ट टैक्स कोड के दायरे में ज्यादा से ज्यादा कर एसेसी को टैक्‍स स्‍लैब में लाने की कोशिश की जाएगी.

आपको बता दे की पिछले साल 2018 के बजट में टैक्स स्लैब में जिनकी कमाई सालाना  2.5 से लेकर 5  लाख की है उन्हें 5  प्रतिशत टैक्स देना होता है , वही जिनकी  सालाना कमाई 5 लाख से 10 लाख रुपये तक है उनको 20प्रतिशत  टैक्‍स देना होता है और जिनकी कमाई 10 लाख रुपये से अधिक है उन्हें  30 प्रतिशत टैक्‍स  देना  होता है.   

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button