मूवी-मस्ती

Zara Hatke Zara Bachke Review: मिडिल क्लास फैमिली की उलझी जिंदगी दर्शाती है ये मूवी, विक्की के आगे फीकी पड़ी सारा की एक्टिंग

जरा हटके जरा बचके एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर और एक साधारण पति-पत्नी की असाधारण कहानी है। फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे कपिल और सौम्या, जो कि कभी एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे, वो एक दूसरे से कैसे अलग हो जाते हैं।

Zara Hatke Zara Bachke Review: फैमिली एंटरटेनर और एक साधारण पति-पत्नी की असाधारण कहानी है ये मूवी

Zara Hatke Zara Bachke Review: विक्की कौशल और सारा अली खान की मूवी ‘जरा हटके जरा बचके’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी के प्रमोशन में विक्की और सारा ने जी जान लगा दी है। जगह जगह जाकर मूवी का प्रमोशन किया और मूवी के लिए महाकाल के मंदिर में जाकर माथा भी टेका। जिसके लिए सारा को ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ा। लेकिन इन सबके बावजूद सारा और विक्की के फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उनका इंतजार आज खत्म हो गया है।

जरा बचके जरा हटके मूवी के निर्माता दिनेश विजान हैं। इस मूवी में संगीत सचिन जिगर ने दिया हैं। इस मूवी का गाना “तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए” ने तो पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म की समय अवधि 2 घंटे 12 मिनट की है। फिल्म में सारा अली खान पंजाबी लड़की सौम्या और विक्की कौशल की पत्नी का रोल निभा रही है। जिसे घर में प्राइवेसी नहीं मिलती है क्योंकि उनका कमरा विक्की के मामा मामी कब्जा कर बैठे है। वह कोचिंग भी पढाती है। वहीं, विक्की कौशल कपिल दुबे का रोल निभा रहे है जो ब्राह्मण परिवार से है और योगा क्लासेज देते हैं। इसके साथ ही वह कंजूस भी है। इस मूवी में इनके अलावा इनामुलहक, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी से लेकर शारिब हाशमी ने भी अपना अपना किरदार निभाया हैं।

Read more: Jogira Sara Ra Ra Review: कॉमेडी से भरपूर है फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’, अलग अंदाज में नजर दिखे नवाजुद्दीन

जानें फिल्म की कहानी

कहानी की शुरुआत इंदौर के कपल सौम्या और कपिल की शादी की सालगिरह से होती है। जहां दोनो परिवार के लोग मिलकर उनकी शादी की दूसरी सालगिरह का जश्न मना रहे होते है। कपिल एक मिडिल क्लास फैमिली से है। कपिल के पिता का घर बहुत छोटा सा है और उनका रूम भी उनके मामा मामी ने कब्जा लिया है। जिसकी वजह से उन दोनों को बाहर बरामदे में सोना पड़ता है। जो सौम्या को बिल्कुल नहीं पसंद हैं क्योंकि उसे प्राइवेसी चाहिए। उसका बस एक ही सपना है अपना घर लेने का। लेकिन ज्यादा पैसे न होने के कारण डीलर से बात बिगड़ने के बाद उसका सपना टूट जाता है।

फिर एक दिन कोचिंग में उसे “जन आवास योजना” के बारे में पता चलता है। तो वह कपिल से गवर्नमेंट ऑफिस जाने की जिद करती है। जिसके बाद कपिल वहां जाता है लेकिन उसे पता चलता है कि ये घर सिर्फ जरूरतमंद और गरीब लोगों को ही मिलता है। जिसके बाद वह लौट रहा होता हैं लेकिन उसे भगवानदास नाम का एक व्यक्ति मिलता है जो उसे बोलता है, कि वो उसकी मदद कर सकता है। उसके बाद सौम्या और कपिल उससे मिलने जाते है तो वह कहता है कि, आपके पास दो ऑप्शन है पहला, आपके पापा आपको जायदाद से बेदखल कर दें या फिर आप अपनी बीवी को डिवोर्स दे दें। तो आपकी बीवी को वो घर मिल सकता है।

सौम्या की खुशी के लिए कपिल उसे तलाक दे देता है और फैमिली को भी सच नहीं बताता है। दोनो छुप छुपाकर मिला करते है। जिस दिन घर मिलने की लिस्ट लगनी होती है उस दिन नहीं लगती हैं। और भगवान दास भी फ्रॉड के चक्कर में पकड़ा जाता है जिसकी वजह से सौम्या और कपिल में सचमुच का झगड़ा हो जाता है। और दोनों सचमुच में अलग हो जाते है।

Read more: Spider Man Across The Spider Verse review: गुरुवार को हो रही रिलीज, जानें- कितनी भाषा में देख सकेंगे ‘स्पाइडरमैन’?

जिसके कुछ दिन बाद सौम्या को “जन आवास योजना” से घर मिल जाता है। फिर वह कपिल के घर जाती हैं और परिवार वालों को सच बता देती है। तभी कप्पू की मामी बेहोश हो जाती है। उन्हे अस्पताल ले जाया जाता है तो पता चलता है, कि उनकी किडनी डैमेज है और उसके ट्रांसपेरेंट की बात चल रही है। कपिल के मामा बताते हैं, कि उन्होंने अपनी बीवी की बीमारी के लिए अपना घर भी बेच दिया है। क्योंकि घर ईंट और पत्थर से नहीं परिवार और प्यार से बनता है और मेरा परिवार तो मेरी पत्नी ही है। तब सौम्या और कपिल को अपनी गलती का एहसास होता है, कि उन्होंने एक घर के लिए एक दूसरे से अलग होकर कितनी बड़ी गलती की है। दोनों फिर से मिल जाते है और दोनों की फिर से शादी हो जाती है। इसी के साथ मूवी की होती है हैप्पी एंडिंग।

बात फिल्म की

जरा हटके जरा बचके एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर और एक साधारण पति-पत्नी की असाधारण कहानी है। फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे कपिल और सौम्या, जो कि कभी एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे, वो  एक दूसरे से कैसे अलग हो जाते हैं। दोनों की लव स्टोरी बेहद खास दिखाई गई है। विक्की कौशल की परफॉरमेंस ने तो एक बार फिर से दिल जीत लिया है। कंजूस कपिल के रोल में भी उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है। दोनों का रोमांस देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि वह एक्टिंग कर रहे है। विक्की-सारा की केमिस्ट्री बेहद खास है। लेकिन कई कई जगह सारा विक्की के आगे फिक्की नज़र आई है। मूवी में उन्हें रोना अभी भी नहीं आया है। उनके रोने के सीन अच्छे नहीं है। लेकिन ये मूवी जरूर देखने जाना चाहिए क्योंकि ये हमें एक सीख देती है और मिडिल क्लास फैमिली की जिंदगी की सच्चाई से रूबरू भी कराती है। इस मूवी में कॉमेडी और रोमांस के साथ साथ ड्रामा और मस्ती भी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button