मूवी रिव्यु: टाइगर जिंदा है: दर्शकों ने मूवी को बताया एक्शन और रोमांस के तड़के से भरपूर
दर्शकों को लग रही है पैसा वसूल सलमान-कैटरीना की जोड़ी
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कबीर खान निर्देशित फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। आज यानि 22 दिसंबर को सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल है जिसमें आपको एक्शन, ड्रामा, रोमांस, थ्रिलर और इंटरटेनमेंट सब कुछ मिलेगा। सलमान के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं इसलिए पहले से ही सलमान के चाहने वालों ने थिएटर्स में एडवांस बुकिंग करा ली थी। फिल्म में सलमान का एक्शन तो देखने को मिलेगा ही साथ ही कैटरीना कैफ भी एक्शन के जरिए दुश्मनों पर अपना हाथ साफ करती हुई दिखाई दे रही हैं।
बात अगर कहानी की करें तो फिल्म में सलमान 25 किडनैप की गईं नर्सों को बचाने के मिशन पर निकलते हैं। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी का बेस इराक़ से है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि आईएससी नामक आतंकवादी संगठन 25 भारतीय नर्सों को किडनैप कर लेता है। दुनिया की सबसे खतरनाक टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन के चंगुल से 25 लोगों की जान बचा कर लाना असंभव काम है और इस काम के लिए चुना जाता है टाइगर यानि सलमान खान को। इसके बाद सलमान यानी टाइगर निकल पड़ता है अपने मिशन पर।
सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ लगभग 180 करोड़ के बजट में बनी है। सलमान की ये फिल्म भारत में 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। वहीं विदेशों में 1100 स्क्रीन पर रिलीज होगी। अब ऐसे में देखना ये होगा कि सलमान की ये फिल्म कितना ज्यादा पैसे बॉक्स ऑफिस से कलेक्ट करती है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in