मूवी-मस्ती

सुल्तान का टीजर हुआ जारी, देखिए सुल्तान अली खान का पहला दाव

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ के फर्स्ट लुक के बाद अब फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। सुल्तान फिल्म के इस टीजर में सलमान कुश्ती के मैदान में दमदार कुश्ती करते नजर आ रहे हैं।

सलमान ने खुद इस टीजर को ट्वीटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है यह रहा सुल्तान का टीजर!

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा अहम किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म प्रसिद्ध पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन पर आधारित है, जोकि ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button