मूवी-मस्ती

उत्‍तर प्रदेश, झारखंड के बाद अब महाराष्‍ट्र में धोनी की बायोपीक टैक्‍स फ्री

उत्‍तर प्रदेश, झारखंड के बाद अब महाराष्‍ट्र में धोनी की बायोपीक टैक्‍स फ्री


 महाराष्‍ट्र में टैक्‍स फ्री

उत्‍तर प्रदेश, झारखंड के बाद अब महाराष्‍ट्र में धोनी की बायोपीक टैक्‍स फ्री:- भारत के महान क्रिकेटर और कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्‍म ‘एम एस धोनीः द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ को अब महाराष्‍ट्र राज्‍य की सरकार ने भी टैक्‍स फ्री कर दिया गया है। दरअसल, उत्‍तर प्रदेश और झारखंड राज्‍य की सरकार ने कुछ दिन पहले ही फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया है। महाराष्‍ट्र में टैक्‍स फ्री हुई फिल्‍म पर फिल्‍म के निर्माता अरूण पांडेय का कहना है, कि हम महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी टीम को फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने के लिए शुक्रगुजार है। साथ ही कहा, कि माही का जीवन का सफर प्रेरणादायी है और इस फिल्‍म के जारिए लोग शानार खिलाड़ी के जीवन को देख सकेंगे।

उत्‍तर प्रदेश, झारखंड के बाद अब महाराष्‍ट्र में धोनी की बायोपीक टैक्‍स फ्री
‘एम एस धोनीः द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’

यहाँ पढ़ें : दी‍पिका की पहली हॉलीवुड फिल्‍म का टीजर रिलीज

फिल्‍म की कमाई

30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्‍म ‘एम एस धोनीः द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ महेन्‍द्र सिंह धोनी के फैन्‍स को काफी पसन्‍द आ रही है । इस फिल्‍म ने छः दिनों के अन्‍दर 88.63 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है। पहले ही दिन इस फिल्‍म ने 21.30 करोड रूपये की कमाई की थी और दूसरे दिन 20.60 करोड रूपये की कमाई की थी। रविवार यानि तीसरे सबसे ज्‍यादा कमाई की 24.10 करोड़ स्‍पये । इस फिल्‍म से अभी आगे कई बड़े रिकोर्ड टूटने की उम्‍मीद है और साथ ही इस साल की बड़ी फिल्‍म भी बन सकती है।

उत्‍तर प्रदेश, झारखंड के बाद अब महाराष्‍ट्र में धोनी की बायोपीक टैक्‍स फ्री
महेन्‍द्र सिंह धोनी, अभिनेता सुशांत सिंह

फिल्‍म के बारे में

भारत के महान किक्रेटर एम एस धोनी की बायोपीक ‘एम एस धोनीः द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ 30 सिंतबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म के निर्देशक नीरज पाण्‍डे है और फिल्‍म में बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह ने महान क्रिकेटर कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी की भूमिका निभाई है। ये फिल्‍म तीन घंटे और दस मिनट की है। इस फिल्‍म की कहानी रांची शहर से शुरू होती है। जहां माही रहते है। माही के पिता का नाम पान सिंह धोनी है। पान सिंह धोनी की भूमिका अभिनेता अनुपम खेर ने निभाई है । फिल्‍म में आप को रांची से राजधानी दिल्‍ली तक का सफर और धोनी की जिन्‍दगी के कई बड़े उताव- चढ़ाव देखने को मिलेगें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button