मूवी-मस्ती

बेहतरीन वीएफएक्स के साथ दमदार स्टोरी से भरपूर है फिल्म हनुमान: HanuMan Movie Review

इस फिल्म की कहानी एक भगवान जी के मूर्ति के ऊपर आधारित है। फिल्म मे आपको एक्शन भरपूर मात्रा मे देखने को मिलेगा।

HanuMan Movie Review: जानिए फिल्म की स्टोरी- स्टार कास्ट, VFX और भी बहुत कुछ के बारे में…


अगर फिल्म के VFX के बारे में बात करें तो फिल्म का VFX एकदम जबरदस्त है। देखा जाये तो फिल्म का इतना कम बजट होने के बावजूद इसके ग्राफ़िक्स पर बेहतर काम किया गया है।

साल 2024 का आगाज हो चुका है और साल के पहले महीने में ही कई धमाकेदार फ़िल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। बात करें सिर्फ तेलुगु फिल्मों की तो इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि 3 बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं। इन फिल्मों में महेश बाबू की फिल्म गुंटूर करम, तेजा सज्जा की हनुमान और वेंकटेश्व की एक्शन फिल्म सैंधव्स शामिल हैं। एक तरफ तो जहाँ हनुमान एक सुपर हीरो फिल्म है जोकि भगवान हनुमान पर बेस्ड हैं। वहीँ दूसरी गुंटूर करम और सैंधव एक्शन शैली की फ़िल्में हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

फिल्म की कहानी

वैसे तो हनुमान फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में इसके ट्रेलर से काफी कुछ अंदाजा लग जाता है लेकिन फिर इसके बारे में थोड़ी चर्चा करें तो फिल्म का हीरो हनुमंथु है जो एक गाँव में रहता है। लेकिन कुछ ऐसे दुराचारी लोग हैं जो उस गाँव में अत्याचार कर रहे हैं। इसी बीच हनुमंथु को भगवान हनुमान के आशीर्वाद से महाशक्तियाँ प्राप्त होती हैं। इसी के बाद वो गाँव को बचाने के लिए एक महायुद्ध छेड़ता है। फिल्म के ट्रेलर में आप इन सभी की झलक आसानी से देख सकते हैं। लेकिन वो अपना इसे कैसे पूरा करता है और इन सब में उसे किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।

कैसी है फिल्म हनुमान

अगर फिल्म के VFX के बारे में बात करें तो फिल्म का VFX एकदम जबरदस्त है। देखा जाये तो फिल्म का इतना कम बजट होने के बावजूद इसके ग्राफ़िक्स पर बेहतर काम किया गया है। हनुमान का बजट सिर्फ 50-60 करोड़ रूपये के आस पास बताया जा रहा है और इतनी कम लागत में इतनी अच्छा काम, तारीफ के काबिल है. वैसे शुरुआत में इस फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रूपये था लेकिन धीरे-धीरे इसके बजट में इजाफा होता चला गया।

फिल्म के स्टार कास्ट

इसके अलावा बाद करें स्टारकास्ट की परफॉरमेंस की तो फिल्म में तेजा सज्जा लीड रोल में हैं और मानना पड़ेगा कि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। हालांकि इन्होने अपने करियर में ज्यादा फ़िल्में नहीं की है लेकिन इस फिल्म को देखकर इनकी एक्टिंग की तारीफ किये बिना आप नहीं रह पाएंगे। इनके अलावा फिल्म में बाकी कलाकारों ने भी काफी अच्छा काम किया है। तेजा सज्जा के अलावा फिल्म में वेनेला किशोर, सत्या, विनय राय, गेटअप श्रीनू, राज दीपक शेट्टी, कौशिक महता और भानु प्रकाश जैसे कई सितारे नजर आये हैं।

Read More:- 12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म ‘हनुमान’ , विलेन के रोल में दिखे ये अभिनेता: Film Hanuman Release Date

इन सब के अलावा जो तारीफ के काबिल हैं वो हैं इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा। प्रशांत ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और अपने काम में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। साथ ही कलाकारों से कैसे काम निकलवाना है ये उन्हें अच्छे से आता है। तेजा सज्जा की बेहतरीन अदाकारी बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से उतारने के लिए प्रशांत वर्मा को सलाम है।

तेलुगु भाषा के अलावा 10 भाषाओँ में हुई है रिलीज़

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, मलयालम, कन्नाडक, हिन्दी, मराठी, इंग्लिश, स्पेनिश, कोरियन, जापानी और चाइनीज में भी रिलीज़ की गई है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल दिखाती है।

Zee5 ने खरीदे डिजिटल राइट्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स Zee5 पहले ही खरीद चुकी है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सिर्फ डिजिटल राइट्स से ही फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है। इसके अलावा ये भी रिपोर्ट्स हैं कि हनुमान जी5 पर फरवरी के लास्ट में या फिर मार्च के फर्स्ट वीक से स्ट्रीम होना शुरू की जा सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button