Gadar Re-Release: जानें क्यों री-रिलीज हो रही ‘गदर: एक प्रेम कथा’, टिकट पर मिल रहे बंपर ऑफर
अब 'गदर 2' की रिलीज से कुछ महीने पहले मेकर्स इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं। दरअसल फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि गदर की कहानी लोगों के मन में फिर से ताजा हो जाए।
Gadar Re-Release: मेकर्स ने फिल्म के री-रिलीज के लिए 9 जून की तारीख चुनी, जानें इसकी खास वजह
Gadar Re-Release: सनी देओल और अमीषा पटेल की शानदार फिल्म ‘गदर’ एक बार फिर सिनेमाघरों में 9 जून को रिलीज हो गई है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर’ 2001 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए फैंस का दिल जीत लिया था। सिनेमाघरों में तारा और सकीना की प्रेम कहानी को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा था। अब गदर 2 की रिलीज से कुछ दिनों पहले एक बार फिर इस लवस्टोरी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है।
‘गदर 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार
अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आपको बता दें कि यह फिल्म वर्ष 2001 में आई सनी देओल और अमीषा पटेल की ही ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। मेकर्स ने ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले एक बार फिर थिएटर्स में ‘गदर’ को रिलीज कर दिया है। ऐसे में सवाल यह है कि मेकर्स ने ‘गदर’ को फिर से रिलीज करने के लिए इसी तारीख को क्यों चुना है?
What I have seen in theatres today for #Gadar and for #SunnyDeol is clearly pure love. #GadarEkPremKatha alone is going to do well at the box office, #Gadar2 becomes more massive now. #SunnyDeol #AmeeshaPatel pic.twitter.com/AlO5NebkhD
— Vineeta Kumar (@vineetakumar_) June 9, 2023
एक्ट्रेस का है जन्मदिन
‘गदर’ के पहले पार्ट की रि-रिलीज के लिए 9 जून की तारीख को चुने जाने के पीछे बहुत खास वजह है। दरअसल, इस दिन सकीना यानी अमीषा पटेल का जन्मदिन होता है। इसलिए मेकर्स ने उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस को यह तोहफा देने का फैसला किया। बता दें कि पहले पार्ट में अमीषा ने सकीना के रोल में दर्शकों का खूब दिल जीता। दूसरे पार्ट में भी वह नजर आएंगी।
इस वजह से रिलीज हो रही फिल्म
अब ‘गदर 2’ की रिलीज से कुछ महीने पहले मेकर्स इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं। दरअसल,फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि गदर की कहानी लोगों के मन में फिर से ताजा हो जाए। जिसके बाद वह इसके आगे की कहानी से खुद को कनेक्ट कर सके। खबर है कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए मेकर्स इस फिल्म के टिकट पर कई लुभावने ऑफर्स लेकर आए हैं। जिसमें बाय वन गेट वन का शानदार ऑफर दिया गया है। इसके साथ ही टिकट की कीमत भी सिर्फ 150 रुपए रखी गई है।
Read more: Mukesh Khanna Shaktimaan: 200 से 300 करोड़ में बनेगी मुकेश खन्ना की शक्तिमान फिल्म
22 साल बाद आ रहा दूसरा पार्ट
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशत ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल तारा सिंह के रूप में नजर आए। फिल्म की कहानी तारा सिंह के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा अमरीशपुरी भी अहम रोल में नजर आए थे। ‘गदर’ के 22 साल बाद अब ‘गदर 2’ आ रही है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज है। फैंस आज भी आइकॉनिक फिल्मों को थिएटर्स में देखना पसंद करते हैं। खास बात ये भी है कि इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है। अब देखना होगा कि सनी देओल के फैंस गदर को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com