मूवी-मस्ती

Appu Film Review: भारत की पहली 4K एनिमेटेड मूवी “अप्पू” , अपने बच्चों के साथ जरूर जाएं देखने

बच्चों की कल्पनाओं में रंग भरने में मूवीज का भी एक अहम रोल है। कल्पनाओं से भरी कुछ ऐसी ही कहानी फिल्म अप्पू में नजर आने वाली है। इसे संजय, सूरज और सुरेश राहेजा ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके डायरेक्शन का जिम्मा प्रोसेनजीत गांगुली, अजय वेलू और अर्चिसमन कर ने उठाया है।

Appu Film Review: यह अनोखी सीख देती है फिल्म “अप्पू” , जानें इसकी कहानी और भी बहुत कुछ


Appu Film Review: बॉलीवुड के साथ-साथ लोग एनिमेटेड फिल्मों के भी दिवानों होते है। यदि आप भी एनिमेटेड फिल्मों के शौकीन है, तो हम आपको बता दे एनीमेटेड मूवी अप्पू सिनेमाघरो में देखने आप जा सकते हैं। यह बहुत ही अच्छी मूवी है आपको बहुत पस्ंद आएंगी। इस मूवी के हर एक पात्र आपके दिलो को छू लेंगे। वैसे तो आपने बहुत-सी एनीमेंटेड फिल्में देखी होंगी, जोकि कहीं ना कहीं इंसानों को जानवरों के साथ जोड़ने का काम करती है। बता दे कि ‘अप्पू’ को बेहद लोकप्रिय अप्पू सीरीज फ्रेंचाइजी से रूपांतरित किया गया है, जो यूट्यूब पर बच्चों द्वारा पसंद किए जाने-वाले एनिमेटेंड कार्टूनों में से एक है।

भारत की पहली 4K एनिमेटेड मूवी

बच्चों की कल्पनाओं में रंग भरने में मूवीज का भी एक अहम रोल है। कल्पनाओं से भरी कुछ ऐसी ही कहानी फिल्म अप्पू में नजर आने वाली है। इसे संजय, सूरज और सुरेश राहेजा ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके डायरेक्शन का जिम्मा प्रोसेनजीत गांगुली, अजय वेलू और अर्चिसमन कर ने उठाया है। इसमें एक छोटे हाथी अप्पू की एक साहस भरी कहानी को बताया गया है। फिल्म की खास बात है कि यह अप्पू सीरीज की भारत की पहली 4K एनिमेटेड मूवी है।

फिल्म की कहानी

अप्पू हाथी का एक छोटा सा बच्चा जरुर है लेकिन कम उम्र में ही उसने मुसीबतों का सामना करना और उन पर जीत हासिल करना सीख लिया है। उसके पिता को शिकारी पकड़ कर ले जाते हैं। ऐसे में वो अपने परिवार और अपने समुदाय के संरक्षण के लिए आगे आता है। उसे पता चलता है कि शिकारी पहाड़ी के उस पार रहता है। वह उसे खोजने अकेला निकल जाता है। उसकी यह यात्रा बहुत ही रोचक अंदाज से फिल्मायी गयी है। इस दौरान उसे कई मुसीबतों का सामना भी करना होता है।

यह सीख देती है ये फिल्म

अगर इस फिल्म की बात करें तो यह जंगली जानवरों और वनों के संरक्षण का संदेश देती नजर आने वाली है। इसके अलावा हमें बेजुबान जानवरों के मर्म को समझने का मौका भी मिलेगा। इसका प्रोमो भी बहुत शानदार है। जिसमें बताया गया है कि मुसीबत के समय केवल एक चीज काम आती है और वो है बुद्धि। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि मुश्किल वक्त में एक समय में कई फैसले लेने होते हैं। यह मूवी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिलीज की गई।

Read More: Film Maidaan Review: जानिए कैसी है फिल्म ‘मैदान’ की स्टारकास्ट की एक्टिंग-डायरेक्शन, म्यूजिक और भी बहुत कुछ

इनके द्वारा बनाया गया है ये फिल्म

इस फिल्म का निर्देशन सुरेश रहेजा, सूरज रहेजा सूरज रहेजा और संजय रहेजा द्वारा निर्मित, यह फिल्म प्रोसेनजीत गांगुली, अजय वेलु और अर्चिस्मान द्वारा किया गया है। अब आप अपने पसंदीदा कार्टून अप्पू को सिनेमाघरो में देख पाएंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button