मूवी-मस्ती

Negative role of tv actress: जानें टीवी की उन एक्ट्रेस के बारे में, जिन्होंने बेहद खूबसूरती से निभाया है नेगेटिव रोल

टीवी शो में आने वाला ट्विस्ट और तड़के से ये किरदार कब लोगों के दिल के करीब आ जाते हैं पता ही नहीं चलता।

Negative role of tv actress: ये है टीवी शो के बेस्ट नेगेटिव रोल प्ले करने वाले एक्ट्रेस


Negative role of tv actress: हमारे देश में हम सभी लोग टीवी शोज़ को बड़े ही चाव से देखते हैं। हमारे फेवरेट सीरियल का समय क्या हुआ हम सब कुछ छोड़ कर टीवी के आगे बैठ जाते हैं। कोई भी टीवी शो हो या फिर बॉलीवुड मूवी उसको उनके लीड एक्टर की वजह से ही जाना जाता है। लेकिन इन सबमें एक चीज और है जिसे हम इग्नोर नहीं कर सकते, वह है इन सीरीयल्स और फिल्मों के तड़के को। अगर हम टीवी शो की बात करें तो इनमें आने वाला ट्विस्ट और तड़के से ये किरदार कब लोगों के दिल के करीब आ जाते हैं पता ही नहीं चलता। तो चलिए आज हम बात करेंगे टेलीविजन के कुछ ऐसे किरदारों की जो अपने नेगेटिव किरदार की वजह से आपके दिलों तक पहुंचे है।

उर्वशी ढोलकिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)

उर्वशी ढोलकिया ये नाम शायद आपको याद न हो या फिर आप न जानते हो लेकिन कोमोलिका यह नाम सुनते ही आपके मन में भी एक कर्ली बालों में और ग्लैमरस अंदाज ने मॉडल वॉक करती कोमोलिका को आज भी आप नहीं भूल पाए होंगे। कोमोलिका का ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में निभाया हुआ नेगेटिव रोल आज भी लोग नहीं भूल पाए है।

रश्मि देसाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai 💙 (@rashmidesai911)

बिग बॉस कंटेस्टेंट रश्मि देसाई को भला कौन नहीं जानता। ऐसे तो रश्मि देसाई ने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है लेकिन उनको पहचान टीवी शो ‘उतरन’ से मिली थी जिसमें उन्होंने तपस्या राठौर का नेगेटिव रोल प्ले किया था। रश्मि देसाई का टप्पू वाला यह किरदार बहुत फेमस हुआ था।

Read more: जाने उन बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में, जो फिल्मों में निभा चुके है रियल पॉलिटीशियन का रोल

जेनिफर विंगेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1)

जेनिफर विंगेट इनको भला कौन नहीं जनता। जेनिफर विंगेट टीवी की दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और हाॅट चेहरों में से एक है। जेनिफर विंगेट का नाम उनकी एक्टिंग, स्टाइल और लुक को लेकर हमेशा टॉप पर ही रहता है। ऐसे तो जेनिफर विंगेट ने बहुत सारे टीवी शो में काम किया है लेकिन टीवी शो ‘बेहद’ और ‘बेहद 2’ उन्होंने माया यानि एक साइको लवर का रोल प्ले किया है। आपको बता दे की नेगेटिव रोल करने के बाद भी जेनिफर की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई।

अनीता हसनंदानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

अनीता हसनंदानी हा वही अनीता हसनंदानी जिन्होंने अभी कुछ समय पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था। ऐसे तो अनीता हसनंदानी को सभी लोग जानते है अनीता ने तमिल, तेलुगु और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं अनीता ने नागिन 3 ‘और ‘नागिन 4’ में विशाखा नागिन का रोल प्ले किया था। उसे पहले अनीता ने ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन का नेगेटिव रोल भी बेहद खूबसूरती से प्ले किया था।

मयूरी देशमुख

 

ऐसे तो एक मराठी अभिनेत्री है लेकिन मयूरी टीवी शो इमली में अपने रोल मालिनी के लिए बहुत फेमस हुई। लोगों को इस शो में मयूरी का रोल इतना चाहा लगा की उन्हें शो छोड़ने के बावजूद भी शो में वापस आना पड़ा।

ईशा मालवीय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)

मॉडल से अपना करियर शुरू करने वाली ईशा मालवीय आज के समय में ट्रेंडिंग लिस्ट में हैं। अभिनेत्री ने उडरियान से शुरुआत की और जैस्मीन के रूप में उनके रोल ने नकारात्मक छाया में स्थानांतरित होने पर बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की।

मदालसा शर्मा

मदालसा शर्मा को भला कौन नहीं जनता। मदालसा टीवी शो अनुपमा में काव्या का किरदार निभा रही हैं वो इस शो में वनराज की लव इंट्रेस्ट का किरदार निभा रही हैं। वैसे तो शुरू में मदालसा ने इस शो में पॉजिटिव किरदार निभाया। लेकिन जैसे जैसे स्टोरी आगे बढ़ती गई, लोगों को मदालसा के अलग-अलग शेड्स देखने को मिले।

ऐश्वर्या शर्मा भट्ट

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने आज लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली है। जिसके कारण आज के समय पर ये टॉप 2 में है। टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ने इस शो में पत्रलेखा उर्फ पाखी का किरदार निभा रही हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button