पॉलिटिक्स

एमसीडी विवाद- 10वें दिन भी जारी है हड़ताल!

एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल को आज दसवां दिन हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में आज भी कर्मचारी हड़ताल करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा बीजेपी आप के खिलाफ पोस्टर वार करती दिख रही है। यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बाहर बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाया है।

kejriwal_650_020516094537

Source

इस पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वादों पर सवाल उठाए गए हैं और इस पोस्टर का टाइटल दे रखा है, “एक साल सिर्फ बवाल… केजरीवाल।”

बता दें, दो दिन पहले केजरीवाल ने एमसीडी के लिए 551 करोड़ रुपये के कर्ज का ऐलान किया था। लेकिन इस हल के बावजूद एमसीडी कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल बंद नही की। उनका कहना है कि 551 करोड़ रुपये से सिर्फ जनवरी तक की सैलरी उन्हें मिलेगी बाकि फरवरी, मार्च व अप्रैल का क्या होगा? एमसीडी कर्मचारी समस्या का स्थायी हल चाहते हैं।

Back to top button