सजावट

खाना बनाते समय गलतियां हों तो आजमाएं ये टिप्स और बन जायें परफेक्ट

सुधारें अपने खाने के बिगड़े टेस्ट को कुछ लाजवाब हैक्स के साथ


खाना बनाते समय अक्सर किचन में छोटी-छोटी गलतियां सबसे हो जाती हैं चाहे वो बड़े हों या जवान, जिससे खाने का स्वाद भी बिगड़ जाता है। पर कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप किचन के काम में परफेक्शन ला सकते हैं। हम खाना बनाने में चाहे कितने भी एक्सपर्ट हों लेकिन कभी-न-कभी कोई-न-कोई छोटी मोटी ग़लतियाँ होना आम बात हैं। परंतु अनजाने में हुई ये ग़लतियाँ कई बार खाने का स्वाद बिगाड़ देती हैं। खाने का स्वाद बिगड़ जाये या कोई ग़लती हो जाये तो आप परेशान न हों क्योंकि उन्हें सुधारने के आसान उपाय हम यहाँ बता रहे हैं।

किचन
किचन

ये तरीक़े अपना कर आप बिगड़े खाने का स्वाद सुधार सकते है तो जानिये इन टिप्स के बारे में:-

    • यदि सब्जी या सूप में कभी नमक ज्यादा हो जाए, तो एक चौथाई आलू छीलकर सूप में डाल दें। यह अतिरिक्त नमक को सोख लेगा और आपको स्वाद के साथ भी कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा। लेकिन सूप सर्व करने से पहले आलू निकालना न भूलें।
    • ग़लती से मिर्च ज्यादा होने पर अगर खाना बहुत ज्यादा तीखा हो गया हो तो आप कुछ आसान उपाय अपना कर उसे ठीक कर सकते हैं। अगर सब्जी रसीली है तो उसमे फ़्रेश क्रीम, दही, या मलाई मिला कर तीखापन को कम करें और अगर सूखी सब्जी तीखी हो गई है तो उसमें थोडा-सा बेसन भून कर डालें। इससे स्वाद भी बढ़ जायेगा और तीखापन भी कम हो जायेगा।
    • अगर ग्रेवी वाली सब्जी में नमक ज्यादा हो गया है तो उसमें आटे की बड़ी लोई डाल दें। इससे उसका खारापन आटे में समा जाएगा। बाद में इस लोई को निकाल लें।
    • अगर ग्रेवी बनाते समय सब्ज़ी में खट्टापन ज्यादा हो जाएं तो इसमें एक चम्मच चीनी मिला दें, इससे खट्टापन कम हो जाता है।
किचन
किचन
  • पराठा बनाते समय भरावन मसाला गीला हो जाता है तो पराँठे बनाने में दिक़्क़त होती है और पराठें टूटते भी हैं। इसे ठीक करने के लिये आप नमकीन को पीस कर मिला लें, इससे मसाला भी कड़ा हो जायेगा व स्वाद भी बढ़ जायेगा।
  • प्याज काटते समय आंखों में आंसू आना स्वाभाविक है, लेकिन इससे बचने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। प्याज को छीलकर दो हिस्सों में काट लें। फिर एक बड़ी कटोरी में पानी लेकर उन दोनों हिस्सों को पांच मिनट के लिए रख दें। जब पांच मिनट बाद प्याज काटेंगी, तो आंखों से आंसू नहीं आएंगे। आप चाहें तो अपने चाकू पर थोड़ा-सा नींबू का रस भी डाल सकते हैं, इससे भी प्याज काटते समय आंखों से पानी नहीं आता।
  • कई बार चावल बनाते समय पानी ज्यादा होने से चावल गीले हो जाते हैं। इन्हें ठीक करने के लिये पतीली या कुकर के नीचे गरम तवा रख कर ढक्कन खोल दें, वह अपनी गरमाहट से पानी सुखा देगा। आप ब्रेड के एक दो पीस चावल के ऊपर रख दें थोडी देर में वह पानी सोख लेगा और चावल का पानी कम हो जायेगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button