पुस्तक मेला 2016
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 9 जनवरी से शुरू हो चुका है। हर साल की तरह यह मेला इस बार भी प्रगति मैदान में ही आयोजित किया जायेगा। इस बार इस मेले की थीम ‘भारत की सांस्कृतिक धरोहर’ रखी गयी है। जिसे पुस्तकों के जरिये पाठकों के बीच प्रस्तुत किया जायेगा। थीम मंडप में प्राचीन काल से वर्तमान तक की संस्कृति यात्रा को भोज-पत्र से ई-बुक्स तक प्रस्तुत किया जायेगा।
इस साल मेले में मुख्य अतिथि देश, चीन देश होगा। नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने 8 जनवरी, शुक्रवार को कॉन्स्टीट्यूश क्लब, नई दिल्ली में आयोजित पत्रकार समेलन में यह जानकारी दी थी, की इस बार इस थीम में अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जिसमें पैनल चर्चायें, सिंधी ग्रंथ, तथा भारतीय शास्त्रीय ग्रंथों पर आधारित नाट्य प्रदर्शन आदि शामिल है।
जब से यह मेला शुरू हुआ है तब से ही लोगों की बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, तो देरी किस बात की अगर आप अभी तक नहीं गये है तो जल्द ही जाइये और अपनी मनपसंद किताबें खरीद कर लाइए।