एजुकेशन

यूजीसी ने जारी की फर्जी कॉलेजों की लिस्ट,  देखें पूरी लिस्ट यहां पर….

यहाँ देखे फ़र्ज़ी कॉलेजो की लिस्ट


भारत देश में धोखाधड़ी तो आजकल आम बात हो गई है। अब वह चाहे व्यवसायिक रूप में हो या फिर शैक्षिक रूप में। यदि बात की जाए भारत में मौजूद स्कूलों और कॉलेजों की, तो भारत में ऐसे बहुत से स्कूल है जो आपको हर गली में या गली के नुक्कड़ पर खुले हुए मिल जायेंगे। आरंभिक पढ़ाई के लिए विद्यार्थी किसी भी स्कूल में जा सकता है परंतु आठवीं के बाद कक्षा में पढ़ाई के बाद उन्हें एक मान्यता प्राप्त स्कूल में ही जाना चाहिए ताकि वह अपनी शिक्षा के स्तर को बनाए रखें और एक बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। अब स्कूलों का फर्जीवाड़ा तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि भारत देश में बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां पर फर्जी कॉलेजेस बने हुए हैं। जी हां जो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर तुले हुए हैं और फर्जी कॉलेजेस खोलकर एक तरह का गंदा व्यापार कर रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

विश्वविद्यालय आयोग ने जारी की फर्जी कॉलेजेस की लिस्ट

विश्वविद्यालय आयोग द्वारा भारत देश में ऐसे बहुत से फर्जी कॉलेजेस की लिस्ट जारी की गई है जिससे उन कॉलेजेस का भंडाफोड़ हो गया है। पूरे भारत में से इस लिस्ट में 23 स्वघोषित, गैर मान्यता कॉलेजेस शामिल है। जिनमें से सबसे अधिक मात्रा में कॉलेजेस उत्तर प्रदेश में स्थापित हो चुके हैं। यदि गणना की जाए तो लगभग 8 कॉलेजेस उत्तर प्रदेश में ऐसे हैं जो स्वघोषित हैं और गैरकानूनी भी।

आयोग द्वारा सभी छात्रों और लोगों को यह सूचना प्रदान की जा रही है कि वह कॉलेजेस झूठे हैं और स्वचालित हैं जिनमें एडमिशन लेने से आपका भविष्य खराब हो सकता है। कोई भी छात्र उन कॉलेज में एडमिशन ना ले इसलिए उन्होंने इन फर्जी कॉलेजेस की लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी है।वे उन विद्यार्थियों को आगाह करना चाहते हैं जो अपने भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा आशावादी हैं।

इस लिस्ट में से आठ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में है और सातवें विश्वविद्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थापित है। इसके अलावा भारत के केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पुडुचेरी राज्यों में भी एक-एक फर्जी कॉलेज स्थापित है। यूसीजी के अनुसार जेएसए कॉलेजेस है जो सिर्फ पैसा कमाने का लक्ष्य रखते हैं और किसी भी विद्यार्थी को इनके पास किसी भी तरह की डिग्री देने का कोई हक उपलब्ध नहीं है।

दिल्ली में कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी, यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर – सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ सांइस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय फर्जी यूनिवर्सिटी जैसे कॉलेजेस भी इस लिस्ट में सम्मिलित किए गए हैं।

आइए जान लेते हैं इन फर्जी कॉलेजेस के नाम ताकि आप भी इन में एडमिशन लेने से सतर्क रहें। यदि आप भी इन कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो पहले से ही सावधान हो जाएं। यह है उन विश्वविद्यालयों के नाम….

दिल्ली

1.  कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, नई दिल्ली
2. यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
3. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
4. एडीआर – सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
5. एडीआर – सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
6. विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट, नई दिल्ली
7. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश

8. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (यूपी), नई दिल्ली
9. महिला ग्राम विद्यापीठ/ विश्वविद्यालय (वीमेन्स यूनिवर्सिटी), प्रयाग, इलाहाबाद (यूपी)
10. गांधी हिन्दी विद्यापीठ, इलाहाबाद
11. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
12. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़
13. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसीकला, मथुरा
14. महाराणा प्रताप शिक्षा निकतेन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
15. इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इन्स्टीट्यूशनल एरिया, नोएडा

कर्नाटक

16. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम (कर्नाटक)

केरल

17. सेंट जोन विश्वविद्यालय, कृष्णट्म, केरल

महाराष्ट्र

18. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

पश्चिम बंगाल

19. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिवमेडिसिन, कोलकाता
20. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च, कलकत्ता

ओडिसा

21. नव भारत शिक्षा परिषद, राउरकेला
22. नॉर्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उड़ीसा

पुडुचेरी

23. स्त्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

यदि आप या आपका रिश्तेदार या दोस्त अपने भविष्य के लिए बहुत ज्यादा आशावादी हैं तो किसी अच्छे कॉलेज में उनका दाखिला कराएं और इन धोखेबाज कॉलेजेस से उन्हें सतर्क रहने की सलाह अवश्य दें।

Read More:- दिल्ली: साइबर सुरक्षा के लिए अध्यापकों को दी जाएगी ट्रेनिगं

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button