भारत

शराबबंदी पर सख्त हुए नीतीश के फैसले पर उठने लगे सवाल

मंगलवार से बिहार में सभी तरह की शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब बिहार में न कोई देशी-विदेशी शराब पी सकता है न ही बेच सकता है। नीतीश कुमार के इस फैसले का जहां महिलाओं ने खुशी से स्वागत किया वहीं शराबियों के लिए यह फैसला काफी परेशानी खड़ी करता दिख रहा है। जी हां, शराब न मिलने के कारण बिहार में काफी लोग बीमार होते जा रहे हैं, कई लोगों की बढ़ती परेशानी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

बिहार के बेतिया से शराब न मिलने पर एक अजीब घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति पिछले 2 साल से देसी शराब पी रहा था। लेकिन शराब पर रोक के कारण उसे 2 दिन से शराब पीने को नही मिली, जिसके कारण वह पागल-सा हो गया। शराब न मिलने पर वह घर में रखा साबुन ही खाने लगा। इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

nitishkumar

नीतीश के फैसले पर ऋषि कपूर ने उठाए सवाल

नीतीश के इस फैसले पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने भी सवाल खड़े करे हैं। ऋषि ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “वाह नीतीश, शराब के लिए 10 साल की सजा और हथियार रखने के लिए 5 साल की सजा..। इस तरह बिहार को फायदे की जगह नुकसान ही होगा, अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा। दुनियाभर में शराबबंदी फेल रही है।”

साथ ही नीतीश को सलाह देते हुए ऋषि ने यह भी कहा कि जागो नीतीश कुमार आपको तीन हजार कोरड़ रूपए रेवन्यू का नुकसान होगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button