लाइफस्टाइल
जानें, क्यों पुरूषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा रोती हैं !
रोना हर किसी को आता है, आंसू हर किसी के बहते हैं। चाहे वे खुशी में बहाए गए हो या दु: ख में। लेकिन ज्यादातर देखा गया है कि पुरूषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा व जल्दी रोना आ जाता है। ऐसा क्यों ?
दरअसल पुरुषों के शरीर के अंदर टेस्टोस्टेरोन नामक हार्मोन्स अधिक मात्रा में पाया जाता है, ये आंसूओं को रोकने का काम करता है इसी के कारण पुरुषों को कम रोना आता हैं।
वहीं महिलाओं में प्रोलैक्टिन नामक हार्मोन्स अधिक मात्रा में पाया जाता है जिसके कारण महिलाओं को बात-बात पर रोना आ जाता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at