वीजा नही भी है, तो इन देशों में बेफ्रिक घूमने जा सकते है आप
जब मूड हो विदेश यात्रा का और पैसो की भी ना हो कोई समस्या लेकिन वीजा ना मिलने के कारण अगर आपको अपनी सारी प्लानिंग कैंसल करनी पड़ रही हो, तो आपको निराश होने की जरुरत नही। ऐसे में अपनी प्लानिंग कैंसल करने से अच्छा घूमने की जगह बदल दें। जी हां ऐसी जगह निकल पड़े जहां वीजा कोई झमेला ही नही।
आईएं जानते कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में…
1.ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड ब्रिटेन की ओवरसीज टेरेटरी है जो प्यूर्टोरिको के ईस्ट में है। खासतौर से यहां इंडियन्स के लिए 31 दिन वीजा फ्री रहने की परमिशन है।
2. भूटान की राजधानी थिंपू वहां का सबसे बड़ा शहर है। भारतीयों को यहां दो हफ्ते का खास परमिट दिया जाता है, जिसके लिए पासपोर्ट और वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है।
3.न्यूजीलैंड के पास कुक आइलैंड्स में 15 छोटे-छोटे आइलैंड हैं, जहां टूरिस्टों को तांता लगा रहता है। न्यूजीलैंड में भारतीयों को पूरे 200 दिनों तक वीजा फ्री रहने की परमिशन देता है।
4. अल सल्वाडोर सेंट्रल अमेरिका का एक छोटा सा देश है। यहां सभी टूरिस्ट को बिना वीजा पूरे तीन महीने तक रहने और घूमने-फिरने की सुविधा मिलती है।