Winter Makeup Rules: विंटर मेकअप गाइड, इन वजहों से काम नहीं आता आपका समर मेकअप
Winter Makeup Rules, मौसम बदलते ही हमारी स्किन की ज़रूरतें भी बदल जाती हैं। गर्मियों में जो मेकअप रूटीन आपकी स्किन पर परफेक्ट लगता था, वही सर्दियों में फेल हो जाता है।
Winter Makeup Rules : ठंड के मौसम में बदलें मेकअप रूटीन, एक्सपर्ट टिप्स आएंगी काम
Winter Makeup Rules, मौसम बदलते ही हमारी स्किन की ज़रूरतें भी बदल जाती हैं। गर्मियों में जो मेकअप रूटीन आपकी स्किन पर परफेक्ट लगता था, वही सर्दियों में फेल हो जाता है। ड्राईनेस, फ्लेकी स्किन और डल लुक—ये सभी समस्याएं सर्दियों में आम हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सर्दियों में समर मेकअप रूटीन क्यों काम नहीं करता और विंटर सीज़न में मेकअप कैसे बदला जाए? मेकअप एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्दियों में कुछ जरूरी बदलाव किए बिना आपका मेकअप न टिकता है और न ही नैचुरल दिखता है।
सर्दियों में स्किन का बिहेवियर कैसे बदलता है
सर्दियों में हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा अपनी नेचुरल मॉइश्चर खो देती है। इसका असर सीधे मेकअप पर पड़ता है। जहां समर में ऑयल कंट्रोल और मैट फिनिश जरूरी होता है, वहीं विंटर में स्किन को हाइड्रेशन और पोषण की ज्यादा जरूरत होती है। अगर आप वही समर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं, तो मेकअप पैची और केकी दिखने लगता है।
क्यों फेल हो जाता है समर मेकअप रूटीन
समर मेकअप रूटीन आमतौर पर ऑयल-फ्री मॉइश्चराइज़र, मैट फाउंडेशन और पाउडर-बेस्ड प्रोडक्ट्स पर टिका होता है। ये प्रोडक्ट्स सर्दियों में स्किन को और ड्राई बना देते हैं।
- मैट फाउंडेशन स्किन की ड्राई पैचेज़ को उभार देता है
- ज्यादा पाउडर लगाने से चेहरा बेजान दिखता है
- ऑयल कंट्रोल प्राइमर स्किन को खींचा-खींचा बना देता है
विंटर मेकअप का पहला नियम: स्किन प्रेप है सबसे जरूरी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सर्दियों में मेकअप से पहले स्किन प्रेप सबसे अहम स्टेप है। चेहरा धोने के बाद हाइड्रेटिंग टोनर, सीरम और रिच मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएं। इससे स्किन सॉफ्ट रहती है और मेकअप स्मूदली बैठता है।
मैट नहीं, ग्लोइंग फाउंडेशन चुनें
विंटर सीज़न में हेवी और मैट फाउंडेशन की जगह हाइड्रेटिंग या सैटिन फिनिश फाउंडेशन चुनें। BB क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइज़र भी अच्छे ऑप्शन हैं। इससे चेहरा नेचुरल ग्लो के साथ फ्रेश दिखता है।
Read More: Father of Modern Physics: क्यों कहा जाता है उन्हें Modern Physics का जनक? जानिए पूरा कारण
पाउडर का सही इस्तेमाल सीखें
सर्दियों में पूरे चेहरे पर पाउडर लगाने से बचें। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि पाउडर सिर्फ T-ज़ोन तक ही सीमित रखें। इससे मेकअप सेट भी रहेगा और स्किन ड्राई भी नहीं लगेगी।
क्रीम-बेस्ड प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
विंटर मेकअप के लिए क्रीम ब्लश, क्रीम आईशैडो और क्रीम हाईलाइटर बेस्ट रहते हैं। ये प्रोडक्ट्स स्किन में अच्छी तरह ब्लेंड हो जाते हैं और ड्राईनेस को छुपाते हैं।
होंठों के लिए बदलें रूटीन
समर में मैट लिपस्टिक ट्रेंड में रहती है, लेकिन सर्दियों में यह होंठों को और ड्राई कर देती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार विंटर में मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक, लिप टिंट या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करना चाहिए। मेकअप से पहले लिप बाम लगाना न भूलें।
Read More : Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के पास कितनी दौलत है? Net Worth पर सामने आया उनका खुद का जवाब
आई मेकअप में भी करें बदलाव
सर्दियों में पाउडर आईशैडो की जगह क्रीम या लिक्विड आईशैडो ज्यादा अच्छा रहता है। ये आंखों के आसपास की ड्राई स्किन को हाईलाइट नहीं करते। काजल और मस्कारा वाटरप्रूफ ही चुनें, ताकि ठंडी हवा में आंखों से पानी आने पर भी मेकअप खराब न हो।
एक्सपर्ट टिप्स जो विंटर मेकअप को बनाएंगे परफेक्ट
- हफ्ते में 1–2 बार माइल्ड एक्सफोलिएशन जरूर करें
- फेस मिस्ट को मेकअप के बीच-बीच में इस्तेमाल करें
- हेवी पाउडर कॉन्टूर से बचें
- स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट्स चुनें
आम गलतियां जो सर्दियों में नहीं करनी चाहिए
- समर वाला ऑयल-फ्री रूटीन फॉलो करना
- जरूरत से ज्यादा पाउडर लगाना
- स्किन को मॉइश्चराइज किए बिना मेकअप करना
- लिप बाम स्किप करना
सर्दियों में समर मेकअप रूटीन इसलिए काम नहीं आता क्योंकि इस मौसम में स्किन को ज्यादा हाइड्रेशन और केयर की जरूरत होती है। अगर आप एक्सपर्ट्स की सलाह मानकर अपने मेकअप रूटीन में थोड़े बदलाव कर लें, तो ठंड के मौसम में भी आपका मेकअप लंबे समय तक टिकेगा और स्किन नेचुरली ग्लो करेगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







