लाइफस्टाइल

क्या गुण देखे किसी को अपना जीवन साथी बनाने से पहले

जीवन साथी बनाने से पहले सीरत देखे, सूरत नहीं


जीवनसाथी या ‘सोलमेट’ ढूंढते समय हम अक्सर उनकी सूरत देखते है और ये भूल ही जाते है कि उसकी सीरत और उसके गुण भी ज़रूरी होते है। और शायद किसी की सूरत से ज़्यादा ज़रूरी होते है। अब जब किसी के साथ पूरी ज़िन्दगी बितानी है तो फिर ज़रूरी है कि हम कुछ बातों का ध्यान रखे। और किसी को जीवन साथी बनाने से पहले ये गुण ज़रूर देखे :-

क्या गुण देखे किसी को अपना जीवन साथी बनाने से पहले
वो आपको समझे

1) वो आपको समझे

जब तक आप एक दूसरे को समझेंगे नहीं तब तक ये रिश्ता ज़बरदस्ती का चलता रहेगा। ज़रूरी है कि आप एक दूसरे की मानसिकता, सोच और जीवनशैली को समझे।

क्या गुण देखे किसी को अपना जीवन साथी बनाने से पहले
वो आपको अपनाए

2) वो आपको अपनाए

आप दोनों में ही कुछ कमियां और खामियां होंगी। अगर आप एक दूसरे को समझेंगे और एक दुसरे को पूर्ण रूप से स्वीकारें। जो भी समानताएं और अंतर हो उन्हें आप बड़ी ही समझदारी से अपनाए और एक दूसरे की जीवनशैली को समझ उसमे ढले।

3) मेहनती हो

अगर आपका पार्टन अपने काम को बहुत ही हलके में लेते है या उसके लिए कुछ मेहनत नहीं करते तो ये संकेत है कि ज़िन्दगी में आगे बहुत सी चीज़े गंभीरता से नहीं ली जाएंगी। और अगर वो मेहनती है और अपने काम को लेकर काफी गंभीर है तो आप दोनों ही एक दूसरे को समझेंगे और सहारा देंगे।

क्या गुण देखे किसी को अपना जीवन साथी बनाने से पहले
आपके लिए समय निकालें

4) समय निकालें

काम को लेकर गंभीर होना एक अलग बात है, पर ज़रूरी है कि आपका साथी आपके लिए समय निकाले। ये समय वो होता है जहाँ आप एक दूसरे से खुल कर बात कर सके।

क्या गुण देखे किसी को अपना जीवन साथी बनाने से पहले
हमदर्दी दिखाए

5) हमदर्दी दिखाए

ये बहुत ज़रूरी की वो आपको और आपकी स्तिथि को समझे। आपकी ख़ुशी और परेशानी को समझे। हर वो बात जिससे आप परेशान है या दुखी है उसको सुने और आपसे हमदर्दी दिखाए।

6) ईमानदार और निष्पक्ष हो

आपके जीवन साथी का निष्पक्ष और ईमानदार होना बहुत ज़रूरी है। वो आपको हर बात बिना कुछ छुपाए बताए और हर फैसला वो सच के आधार पर, बिना किसी का पक्ष लिए ले।

ताली एक हाथ स्व नहीं बजती, इसलिए इस बात का ध्यान रखे की आप में भी ये सभी गुण हो। एक रिश्ता तभी बनता है जब दोनों लोगो में सांझेदारी होती है। याउर अगर आप किसी को अपना जीवन साथी बनाने से पहले कुछ गुण देखेंगे तो ज़ाहिर सी बात है वो भी आप में कुछ गुण ज़रूर देखेंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button