Tube Blouse: बॉलीवुड एक्ट्रेस के क्यों नहीं खिसकते ट्यूब ब्लाउज, जाने वजह
ग्लैमरस लुक के लिए ज्यादातर ट्यूब ब्लाउज पसंद करती है बॉलीवुड एक्ट्रेस, इन बातो का ध्यान से आप भी पहन सकती है ट्यूब ब्लाउज।
Tube Blouse: ग्लैमरस लुक के लिए आप भी ट्राई करे ट्यूब ब्लाउज
Tube Blouse : ग्लैमरस लुक के लिए ज्यादातर ट्यूब ब्लाउज पसंद करती है बॉलीवुड एक्ट्रेस, लेकिन क्यों नहीं खिसकते इनके ब्लाउज जाने वजह।
फैशन इंडस्ट्री बड़ी तेजी से बदल रही है और नए फैशन ट्रेंड बार-बार आते रहते हैं। एक्ट्रेसेस फैशन ट्रेंड्स को अपनाकर नए और आकर्षक दिखने की कोशिश कर सकती हैं। एक्ट्रेसेस अपने अभिनयी चरित्र के अनुसार भी अपनी वेशभूषा का चयन करती हैं। कुछ चरित्र उन्हें ट्यूब ब्लाउज़ जैसी वेशभूषा में दिखना अनुचित महसूस करा सकते हैं।
एथनिक में ग्लैमरस दिखने के लिए परफेक्ट है ट्यूब ब्लाउज, कई एक्ट्रेस साड़ी और लहंगे पर ट्यूब ब्लाउज ही कैरी करती है। आपने भी अक्सर अभिनेत्रियों को ट्यूब ब्लाउज पहने देखा होगा। उसे देखकर हमेशा यही सवाल उठता है कि आखिर इनके ब्लाउज टिके कैसे रहते हैं? तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको बताते है, कैसे एक्ट्रेस के ट्यूब ब्लाउज टिके रहते है।
फिटिंग का रखें ध्यान
अगर आप ट्यूब ब्लाउज बनवाना चाह रही हैं तो सबसे पहले इसकी फिटिंग का खास ध्यान रखें। अगर ये हल्का सा भी ढीला होगा तो आपको असहज करेगा, वहीं दूसरी तरफ अगर ये टाइट हुआ तो शरीर पर निशान पड़ सकते हैं।
Read more: Lehenga Buying Tips: बजट में लेना है मेहंदी फंक्शन के लिए लहंगा, तो काम आएंगे ये टिप्स
ब्लाउज में होती है वायर
अब सवाल उठता है कि आखिर ये ब्लाउज टिकी कैसे रहती है तो आपको बता दें कि इसमें एक खास तरह की वायर लगी होती है। ये आपके कप के साइज की होती है। इसके हिसाब से ही कपड़ा सिला जाता है। वायर की क्वालिटी भी ऐसी होती है जो त्वचा को नुकसान ना पहुंचाए।
सिलाई होती खास
ट्यूब ब्लाउज की सिलाई बहुत ही खास होती है और हर टेलर को नहीं आती। ट्यूब ब्लाउज में केवल कप्स और कपड़ा नहीं लगा होता बल्कि खास चीज लगी होती है, जिसे लगाने के बाद ब्लाउज शरीर पर फिट हो जाता है और फिर वो ऊपर-नीचे नहीं खिसकता।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com