लाइफस्टाइल

अगर आप भी बोर हो चुके है अपनी नार्मल पैंट्स से, तो एक बार टॉय करें ये स्टाइलिश और ट्रेंडी पैंट्स

अगर बोर हो चुके है डेनिम्स या ट्राउज़र्स से तो टॉय करें ये स्टाइलिश पैंट्स


Trouser style for women: इन दिनों हम सभी लोगों के ऊपर हर समय आलस हावी रहता है जिसके कारण हमें तैयार होने का या फिर ड्रेसिंग में थोड़े से भी एफर्ट्स डालने का मन नहीं होता है। इस समय तो ऐसा लगता है कि हमें जो भी मिल जाये बस हम पहन लें। ऐसे ही आलस भरे समय के लिए बने हैं ये स्टेटमेंट पैंट्स। जो आपकी नॉर्मल डेनिम्स या ट्राउज़र्स से थोड़े अलग होते हैं। क्योंकि इनमें थोड़ा सा अलग फैक्टर होता है। जो इन्हे बेसिक से बॉम्ब बनाता है। इन स्टाइलिश और ट्रेंडी पैंट्स को अगर आप सिंपल व्हाइट या ब्लैक टी-शर्ट या टैंक टॉप के साथ पेयर करेंगी तो भी सबकी नज़रें आप पर ही टिकी रहेंगी। ये स्टाइलिश और ट्रेंडी पैंट्स आपको बिना एफर्ट के स्टाइलिश और कूल लुक देगी। तो चलिए जानते है इन स्टाइलिश और ट्रेंडी पैंट्स के बारे में।

51CHVddDE2L. UL1500

टाई एंड डाई जॉगर्स: जब से दीपिका पादुकोण को इस तरह के ट्रैक सेट्स में एयरपोर्ट पर देखा है तब से तो ये पूरी तरह ट्रेंड में आ गया। ऐसा लगता है कि अब तो ये हर लड़की की विशलिस्ट में टॉप पर आ गए हैं। टाई एंड डाई इस समय पर लड़कियों का सबसे ट्रेंडी प्रिंट बन चुका है।

पेस्टल पार्टी: पिछले काफी समय से पेस्टल कलर्स का ट्रेंड ज़ोरों पर है। ऐसे में लोगों को ये सॉफ्ट येल्लो ट्राउज़र्स काफी ट्रेंडी लग रही है। इसके साथ आप अटैच्ड ये बड़े बकल वाली बेल्ट इसे और ज़्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी बना रही है।

और पढ़ें: क्रिस्टल डिसूजा का इंस्टाग्राम अकाउंट, जो आपको दे सकता है बेहतरीन ब्यूटी टिप्स

SHOW WP74 V1

ऑसम ऑरेंज: जैसा की हमने देखा था कि 90 के दशक में और 2000 के शुरुआती सालों में कलर्ड पैंट्स और कार्गो पैंट्स काफी ज्यादा ट्रेंड में थे। उस समय पर दो अलग-अलग ट्रेंड हुआ करते थे लेकिन अब ब्राइट कलर्ड कार्गो पैंट्स चलन में हैं। इस तरह की ब्राइट ऑरेंज कार्गो पैंट्स बेशक हर किसी का ध्यान आपकी तरफ खींचेंगी।

रफल रेडी: रफल्स का ट्रेंड अब सिर्फ स्लीव्ज़, ड्रेसेज़ और साड़ियों तक ही सीमित नहीं है अब ये ट्रेंड पैंट्स तक भी आ गया है। अब आपको मार्किट में आसानी से रफल डीटेलिंग वाले काफी कूल पैंट्स भी मिल जाएंगे।

शाइन एंड शिमर: जैसा की हम देख रहे है कि सीक्विन्स और ग्लिटर पिछले काफी समय से ट्रेंड में हैं। टॉप्स से लेकर ड्रेसेज़ तक, ये ट्रेंड हर जगह छाया हुआ है। अब यही ट्रेंड्स आप पैंट्स में भी देख सकते हैं। आपको शाइन एंड शिमर वाली पैंट्स आसानी से मार्किट में मिल जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button