Travel without money: इन जगहों पर उठाए मुफ्त चीज़ो का लुफ्त, बिन पैसे यू करें ट्रेवल
Travel without money: उत्तराखंड से लेकर केरल तक घूमने की ऐसी भी जगहें, जहां बिना पैसों के मिलेगी आपको ये सुविधाएं
Highlights:
- कैसे करें बिना पैसे ट्रैवल?
- इन जगहों पर मिलती है मुफ्त की चीज़े
Travel without money: घूमना भला किसे पसंद नहीं होता, लेकिन कोई भी ट्रिप प्लान करते समय अक्सर लोगों की सबसे बड़ी टेंशन ये होती हैं कि कितना खर्चा आएगा। कोई भी ट्रिप प्लान करने से पहले लोग सबसे पहले अपना बजट बना लेते हैं कि रहने और खाने में कितना खर्च आएगा। लेकिन क्या आपको पता है भारत में कई जगह ऐसी भी है जहां रहना और खाना मुफ्त है। वो कैसे, चलिए जानते है:
अपने देखा होगा कि अक्सर लोग छुट्टियों के लिए बाहर जाना पसंद करते है और सभी लोग अपने बजट के हिसाब से अपना ट्रिप प्लान करते हैं लेकिन कई बार होटल हमे इतने मेहगे मिलते है कि हमारा पूरा बजट बिगड़ जाता है। क्योंकि होटलों की कीमतें अक्सर ऑफ सीजन में कम हो जाती है लेकिन ऑन सीजन में उन्ही होटलों की कीमते काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप भी घूमने के सौकीन है या फिर अभी आप अभी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको रहने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आराम से पूरी ट्रिप का अच्छे से लुत्फ उठा सकेंगे। तो चलिए जानते है भारत की ऐसी जगहों के बारे में जहां आपको रहने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेगे।
तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री: क्या आपको पता है आपको उत्तर प्रदेश के सारनाथ स्थित इस एतिहासिक मोनेस्ट्री में एक रात रुकने के लिए मात्र 50 रुपये किराया देना पड़ता है। इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के एक रूप शाक्यमुनि की प्रतिमा है। यहां पर आपको भगवान बुद्ध से जुड़ी कई ऐतिहासिक जगह मिलेगी, जहां आप घूम सकते हैं।
ईशा फाउंडेशन: ईशा फाउंडेश ये नाम तो अपने सुना ही होगा। यह कोयंबटूर से करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित है। इससे सद्गुरु का एक धार्मिक केंद्र माना जाता है और यहां आपको शिव की एक बड़ी और सुंदर मूर्ति भी देखने को मिलेगी। ईशा फाउंडेशन योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में काम करती है। आप चाहो तो यहां पर मुफ्त में रह सकते हैं या फिर कुछ सहयोग भी कर सकते हैं।
मणिकरण साहिब गुरुद्वारा: अगर आप अपने दोस्तों या फिर परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा जा सकते हैं। यह गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास स्थित है। यहां आपको फ्री पार्किंग और खाने की सुविधा मिलेगी।
गोविंद घाट गुरुद्वारा: अगर आप उत्तराखंड घूमना चाहते है तो आपको चमोली जिले में स्थित गोविंद घाट गुरुद्वारा जरूर जाना चाहिए। यहां आपको फ्री में रहने की जगह के अलावा पहाड़ों की खूबसूरती भी देखने को मिलती है।
Read more: Kshama Bindu Honeymoon: क्षमा बिंदु बन गई Queen, जा रही है अकेले हनीमून पर!
गीता भवन: अगर आप ऋषिकेश घूमने का प्लान कर रहे है तो आपको गीता भवन जरूर जाना चाहिए। यह भवन ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे स्थित है। यहां आपको फ्री में रहने और खाने को मिलता है। इस गीता भवन में करीब 1000 कमरें हैं और दूर-दूर से लोग यहां ठहरने के लिए आते हैं। यहां आपको योग और सत्संग सेशन भी मिलेंगे।
आनंदाश्रम: अगर आप केरल घूमने का प्लान कर रहे है तो आपको आनंदाश्रम में फ्री ठहरने की सुविधा मिलेगी। यहां आपको फ्री में रहने की जगह के अलावा दिन में तीन बार खाना भी दिया जाएगा, जो की बहुत कम मसालों से बना होता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com