Tomato For Skin Care: बेदाग त्वचा चाहिए तो टमाटर है बेहद फायदेमंद, जानें चेहरे पर कैसे करें इस्तेमाल
Tomato For Skin Care: टमाटर भी स्किन के लिए बेहद काम आ सकता है। यदि टमाटर का स्किन केयर में सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा की अनेक अशुद्धियां और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
Tomato For Skin Care: चेहरे पर टमाटर रगड़ने के फायदे, चेहरे पर ऐसे करें अप्लाई
त्वचा की देखभाल में रसोई की अनेक चीजें इस्तेमाल में लाई जा सकती हैं। इन्हें प्राकृतिक सामग्री और घरेलू नुस्खों की तरह इस्तेमाल में लाया जाता है जिनका असर भी बेहद कमाल का नजर आता है। इसी तरह टमाटर भी स्किन के लिए बेहद काम आ सकता है। यदि टमाटर का स्किन केयर में सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा की अनेक अशुद्धियां और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। टमाटर में पाए जाने वाले गुण चेहरे से एक्सेस ऑयल को हटाते हैं। इसके एंटी-एजिंग गुण स्किन को लंबे समय तक जवां बने रहने में मदद करते हैं तो वहीं यह सन टैन हटाने में भी अच्छा असर दिखाता है। यहां जानिए किस तरह करें स्किन केयर में टमाटर का इस्तेमाल-
चेहरे पर टमाटर रगड़ने के फायदे Tomato For Skin Care
डेड स्किन सेल्स रिमूव करे
चेहरे पर टमाटर रगड़ने से आपके डेड स्किन सेल्स रिमूव हो सकते हैं। आपको बता दें कि टमाटर में कई ऐसे एंजाइम होते हैं, जो नैचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करते हैं।डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप टमाटर की स्लाइस लें। इसमें शुगर डालें और हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। इससे चेहरे पर जमा ब्लैकहेड्स और व्हाइटेहड्स भी निकलेंगे लगेंगे। टमाटर रगड़ने से आपको एक नई त्वचा मिलेगी।
मुहांसे मिटाने में असरदार Tomato For Skin Care
धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर मुहांसे निकलना आम है। अगर आपके चेहरे पर भी मुहांसे हैं, तो आप टमाटर रगड़ सकते हैं। टमाटर में विटामिन ए और सी होते हैं। टमाटर त्वचा की गहराई से सफाई करता है। साथ ही, त्वचा के पीएच लेवल को भी बनाए रखता है। अगर नियमित रूप से चेहरे पर टमाटर रगड़ा जाए, तो मुहांसों को त्वचा पर निकलने से रोका जा सकता है।
ओपन पोर्स बंद करे Tomato For Skin Care
टमाटर ओपन पोर्स को बंद करने में भी सहायक हो सकता है। दरअसल, जब पोर्स खुलते हैं, तो इनमें गंदगी, बैक्टीरिया और प्रदूषक कण चले जाते हैं। इसकी वजह से चेहरे पर मुहांसे और ब्लैकहेड्स निकलने लगते हैं। ऐसे में चेहरे पर टमाटर रगड़ना फायदेमंद हो सकता है। टमाटर में मौजूद घटक ओपन पोर्स को बंद करने में मदद कर सकते हैं।
एजिंग के लक्षण कम करे Tomato For Skin Care
खराब खान-पान और त्वचा की देखभाल न कर पाने की वजह से अक्सर लोगों के चेहरे पर उम्र से पहले ही एजिंग के लक्षण (झुर्रियां और फाइन लाइंस) नजर आने लगते हैं। अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां, दाग-धब्बे, काले घेरे और फाइन लाइंस हैं, तो टमाटर को रगड़ना फायदेमंद हो सकता है। टमाटर एंटी एजिंग का काम करता है और इससे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।
सनबर्न ठीक करे Tomato For Skin Care
टमाटर में विटामिस सी होता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही, अगर आपके चेहरे पर सनबर्न हो गया है, तो भी टमाटर रगड़ना लाभकारी हो सकता है। टमाटर रगड़ने से त्वचा से टैनिंग रिमूव हो सकती है। टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो सनबर्न को ठीक करता है।
टमाटर को चेहरे पर कैसे लगाएं Tomato For Skin Care
टमाटर का रस
चेहरे पर टमाटर का रस लगाया जा सकता है। इसके लिए आप एक टमाटर लें, इसका रस निकाल लें। अब इस रस को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। टमाटर का रस लगाने से स्किन से ऑयल कम होने में मदद मिल सकती है। सॉफ्ट, चमकती और ऑयल फ्री स्किन के लिए आप टमाटर का रस लगा सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
टमाटर से स्क्रब Tomato For Skin Care
अगर आपके चेहरे पर डेड स्किन सेल्स जमा है, तो आप टमाटर का उपयोग स्क्रबर के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए आप टमाटर का एक टुकड़ा लें। अब हल्के हाथों से टमाटर को अपने चेहरे पर रगड़ें। 1-2 मिनट तक टमाटर को चेहरे पर रगड़ते रहें। इससे चेहरा एक्सफोलिएट होगा,डेड स्किन सेल्स रिमूव होंगी। ओपन पोर्स की समस्या भी दूर होगी। साथ ही टमाटर एक नैचुरल एस्ट्रिंजेंट के रूप में भी काम करता है। यह तत्व चेहरे से गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव कर सकता है।
टमाटर में नींबू और दही Tomato For Skin Care
आप टमाटर का फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच टमाटर का गुदा लें। इसमें कुछ बूंद नींबू का रस और 1 चम्मच दही डालें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। टमाटर फेस पैक लगाने से टैनिंग रिमूव होगी। साथ ही स्किन से दाग-धब्बे भी रिमूव होंगे।
टमाटर में चंदन पाउडर Tomato For Skin Care
आप चाहें तो टमाटर में चंदन का पाउडर मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच टमाटर का गुदा लें। इसमें चंदन का पाउडर मिलाएं। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। आप चाहें तो इसमें हल्दी और बेसन भी मिला सकते हैं। इससे स्किन को कूलिंग इफेक्ट मिलेगा। रेडनेस, जलन कम होगी और स्किन में निखार भी आएगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com