लाइफस्टाइल

Home Remedy :बिना मारे चूहों को घर से बाहर कर देगा ये 2 रुपये का नुस्खा, एक बार जरूर अपनाएं यह उपाय

छोटे से नजर आने वाले चूहे अगर एक बार घर में घुस जाते हैं तो काफी परेशान करते है ऐसे में आप बिना चुहे को मारे घर से भगा सकते है बस ये तरीका अपनाकर देखें।

Home Remedy :एक बार में ही गायब हो जाएंगे घर में छिपे सारे के सारे चूहे, कभी नहीं भटकेंगे आस-पास

छोटे से नजर आने वाले चूहे अगर एक बार घर में घुस जाते हैं तो काफी परेशान करते है ऐसे में आप बिना चुहे को मारे घर से भगा सकते है बस ये तरीका अपनाकर देखें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

चूहे भगाने का आसान सा तरीका –

छोटे से नजर आने वाले चूहे एक बार घर में घुस जाते हैं, तो फिर ये बड़ा नुकसान कर जाते हैं. किचन में रखे राशन के डिब्बे को काट खाते हैं, वहीं घर की अलमारी में गलती से घुस गए तो फिर आपके नए कपड़ों का बुरा हाल कर देते हैं। ऐसे में फिर उन्हें भगाना जरूरी हो जाता है। हम आपको शैंपू का नुस्खा बताने वाले हैं जो आपको इस परेशानी से निजात दिला सकता है, तो चलिए जानते हैं।

चूहे भगाने का 2 रुपए शैंपू का उपाय –

इसके लिए एक छोटी रुमाल, एक छोटी कटोरी, गेहूं का आटा एक-डेढ़ चम्मच, कपूर के 2 टुकड़े, लाल मिर्चन पाउडर और एक शैंपू चाहिए होता है। अब आप एक कटोरी में डेढ़ चम्मच आटा ले लीजिए और उसमें थोड़ी-सी लाल मिर्च का पाउडर और पानी डालकर एक घोल तैयार किजिए। अब आप इसमें एक पाउच शैंपू भी मिक्स कर दीजिए। अब आप रुमाल को बिछाकर एक ब्रश की मदद से चारों तरफ इस मिश्रण को लगा लीजिए। लेकिन ऐसा करते समय आप हाथ में ग्लव्स पहन लीजिए, ताकि मिर्ची हाथों में जलन न करे। फिर कपूर ले और उसे मसलकर पूरे कपड़े में छिड़क दीजिए। इसके बाद फिर आप इस कपड़े को उस जगह पर बिछाएंगे जहां पर चूहों का आना जाना ज्यादा होता है। अब जब चूहे वहां आएंगे तो उसे खाने की कोशिश करेंगे, उसके मुंह में डालते ही उन्हें जलन महसूस होगी, जिससे बचने के लिए वो बाहर की तरफ भाग जाते है।

Read more: 5 ऐसी खूबसूरत इमारतें हैं जिनका नजारा आपका मन मोह लेगा!: Famous Buildings in World

तंबाकू tambaku –

तंबाकू से चूहों को भगा सकते हैं। आपको बस बेसन में या आटे में मिलाकर गोली बनाकर किचन में उन सभी जगहों पर रख देना है, जहां से चूहे सबसे ज्यादा आते हैं। क्योंकि तंबाकू में नशीले पदार्थ होते हैं जिसे खाकर चूहे बाहर की तरफ भागते हैं।

फिटकरी fitkari –

चूहों को फिटकरी बिल्कुल पसंद नहीं होती, ऐसे में आप इसके पाउडर का घोल बनाकर उनके बिल के बास छिड़क दीजिए फिर देखिए कैसे दुम दबाकर ये भागते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button