लाइफस्टाइल

प्यार में दूरियां पैदा ना हो, अपनाएं ये तरीकेः-

जहां प्यार होता है, वहां तकरार भी होती है। लेकिन जरूरी है कि उससे आपके बीच दूरियां नही पैदा हों। ऐसा ना हो इसके लिए आपको ध्यान रखनी होंगी कुछ खास बातेः-

• गुस्सा हर विवाद की जड़ होता है। रिश्तों की ड़ोर तो वैसे ही नाजुक होती है, लेकिन कभी- कभी हम गुस्से में कई बार ऐसी बातें कह जाते हैं, जो हमें नहीं बोलनी चाहिए। ऐसे में अपने गुस्सेी पर कंट्रोल करें।

• जब भी आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा बहस हो जाए, तो उस बात पर बातचीत करें साथ ही एक मेल भी करें और मेल में अपने मन की बात को खुल कर लिखें।उन्हें ताने बिलकुल ना मारें, बल्कि प्यार से अपनी बात समझाने की कोशिश करें। हो सकता है कि वे आपको बेहद कड़वा रिप्लाई करें, मगर सब्र रखें और तुरन्त रिप्लासई करने की बजाए जरा रुक कर शांत मन से रिप्लाई करें।

love

ऐसे रहे प्यार से

• अगर लड़ते-लड़ते आप दोनों असल मुद्दे को ही भूल जाते है और बहस किसी और ही बात पर होने लगती है। इसका मलतब यह है कि आप दोनों को कुछ बातों पर चर्चा करना जरूरी है। ताकि आपके झगड़े में कोई भी पुरानी बात बीच में ना आएं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button