लाइफस्टाइल

आप चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान है, तो ये करें

आप चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान है, तो ये करें


 

हर महिला सुंदर दिखना चाहती है। लेकिन उनके चेहरे के अनचाहे बाल उन्‍हें ऐसा करने नहीं देते। इसलिए हर महिला चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाकर सुंदर दिखना चाहती है। अब त्‍योहारों का मौसम भी शुरू हो गया है, तो सुदंर दिखना तो बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम आप को बताएगें कुछ घरेलू उपायों जिससे आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है।

चेहरे के अनचाहे बाल
चेहरे के अनचाहे बाल

आइए जाने चेहरे के अनचाहे बालों से छ़ुटकारा पाने के घरेलू उपाय

⦁ चेहरे से अनचाहे बालों को हटने के लिए शहद और नीबू बहुत काम के होते है। चार चम्मच शहद ले, दो चम्मच नींबू के रस लें और दोनों को अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। दस मिनट तक लगाएं और फिर धो ले।
⦁ जौ का दलिया आपके चेहरे के बालों को हटाने में बहुत मदद करता है। आधा चम्मच जौ के दलिया में आठ बूंद नींबू का रस मिला लें और उसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा ले। फिर धो ले। इस से बाल हट जाएंगे और अगर अच्‍छे रिल्‍जट चाहते है तो महीने में पांच से छः बार लगाएं।
⦁ अनचाहे बालों को हटाने के लिए एक चम्मच शहद में दही मिला ले और उसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। सूखने हल्के हाथों से रगड़कर कर छुड़ाएं।
⦁ मक्‍के का आटा भी अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है। थोडा-सा मक्‍का का आटा, एक चम्मच चीनी साथ ही एक अंडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना ले। इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और फिर धुल ले।
⦁ चेहरे से बालों को हटाने के लिए एक कटोरी मसूर दाल को रात भर के लिए भिगों लें। फिर सुबह उस दाल को पीस ले और उसमें पिसा कर आलू मिला ले। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो ले। इस से आप के चेहरे से अनचाहे बाल हट जाएंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button