उलझे बालों की समस्या दूर करने के लिए अपनाएं ये सबः-
बालों में शैंपू करने के कुछ समय बाद तक तो बाल अच्छे लगते हैं। लेकिन कुछ वक्त बाद खुले बाल छोड़ने पर वे चिड़िया के घोंसले जैसे नज़र आने लगते हैं। फ्रिज़ी हेयर की समस्या के समाधान के लिए बाजारों में कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। अगर लंबे समय तक उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
उलझे बालों की समस्या दूर करने के लिए आप घरेलु नुस्खे अपनाएं, जैसे-
शैंपू करने के बाद एक कप पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं फिर बालों पर लगाएं और लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। उस के बाद सादे पानी से इसे धो लें। इससे ना सिर्फ बालों में चमक आएगी साथ फ्रिज़ी बालों की समस्या भी दूर हो जाएगी।
बालों को स्मूथ बनाने के लिए अंडे की गमक से कारगर तीज़ और कोई है भी नहीं है। अंडे का सफेद और पीला भाग अलग कर लें। फिर एग व्हाइट में जैतून का तेल और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं। उसके आधे घंटे बाद बालों में शैंपू कर लें।
बालों में शैंपू करने के बाद बालों को तौलिये से रगड़कर सुखाने की जगह किसी पुरानी टी-शर्ट से कवर कर लें। क्योंकि जब बाल गीले होते हैं तो कमज़ोर होते हैं और उनके टूटने की गुंजाइश ज्यादा होती है।