लाइफस्टाइल

मॉनसून वेडिंग का है प्लान, तो जरूर ध्यान में रखें यह टिप्स….

आप मॉनसून में शादी करने का सपना सजा रहे हैं और आपको डर भी लग रहा है कि कहीं बारिश आपकी शादी का मजा किरकिरा ना कर दे? अगर आप बारिश के मौसम में भी शादी के  पूरे मजे़ करना चाहते हैं तो जरूरी है कि पहले से ही पूरी तैयारी कर ली जाए।

मॉनसून वेडिंग का है प्लान, तो जरूर ध्यान में रखें यह टिप्स....
मानसून वेडिंग

आ‍इए आज हम आपको देते है, मानसून में शादी के लिए कुछ टिप्स:-

• शादी में आए लोगों के लिए बारिश के मौसम में बैठने की व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है, इसके लिए बीन बैग सीटिंग बेस्ट है।
• सजावट के लिए फूलों वाले ड्रेप्स और रिबन का प्रयोग कर सकते है।
• मानसून में शादी करने जा रहे हैं, तो अगर आप शादी की थीम भी मानसून रखेगें तो कुछ अलग और अच्छा लगेगा।
• मानसून में आप पीच, सुनहरा, गुलाबी, लाल रंग के कपड़े पहन सकते है।
• बारिश के दौरान लेागों को अपने सेलफोन और अन्य चीजें रखने में कोई समस्या न हो, तो इसके लिए वॉटरप्रूफ बैग्स का इंतजाम करें।
• मानसून में मेकअप में हल्के फाउंडेशन का प्रयोग करें।

Back to top button