सालों बाद भी शादी में रोमांस बरकरार रखना चाहते है तो ख्याल रखे इन बातों का
यह हमेशा सुने को मिलता है कि वक्त के साथ शादीशुदा लोगों के बीच प्यार कम हो जाता है। यह भी कहा जाता हैं कि गृहस्थी के उतार-चढ़ाव में दोनों जीवनसाथी इस कदर उलझ जाते हैं कि उन्हें एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता।
अगर अपनी शादी के सालों बाद भी आप अपनी शादी में रोमांस बरकरार रखना चाहते है तो इन बातों का ख्याल रखे-
आप दोनों एक दूसरे के बेहद करीब क्यों ना हो, एक दूसरे के हमराज क्यों ना हो लेकिन फिर भी दोनों के बीच इतनी दूरी होनी चाहिए कि आप दोनों अपना वजूद कायम रख सकें। इससे आप के मन में एक दूसरे के लिए सम्मान बढ़ेगा।
सलमान खान का एक डायलॉग ‘दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू…’ हो, लेकिन ये दोनों शब्द शायद इंसान के अहम को संतुष्ट करने के लिए ही बने हैं। तो बोल दीजिए और वैसे भी इन्हें बोलने पर टैक्स नहीं लगता। दोस्ती की तरह, यह बात शादी में भी लागू होती है।
सामने वाले से ज्यादा उम्मीद ना करें। उम्मीद करो और वो टूट जाए तो दुख होता है और अगर उम्मीद से ज्यादा मिले तो बेहद खुशी होती है।
सिर्फ वक्त बिताना जरूरी नहीं है यह भी जरूरी है कि जो भी वक्त आप अपने पार्टनर को दे रहे हैं, उसका परपूर लुत्फ उठाया जाए।