लाइफस्टाइल

…तो ये कारण है रूखे बालों के पीछे !!

अक्सर आपने देखा होगा कि आपके बाल अपने आप ही रूखे-बेजान हो जाते है। रूखेपन के कारण कई बार रूसी की भी समस्या हो जाती है। आखिर क्यों बाल एकदम से रूखे हो जाते हैं? रूखेपन के पीछे क्या कारण है, आइए जानते हैं…

rukhe bal

रूखे बाल

• अनियंत्रित मौसम अत्य धिक सर्दी व गर्मी के कारण भी बाल रूखे हो जाते हैं।

• मार्केट के प्रोडक्टय जिसमें खूब सारा कैमिकल होता है, बालों के लिये बहुत ही खराब होता है।

• स्ट्रेटटनिंग आयरन या ब्लोे ड्रायर की गर्मी भी बालों से नमी को छीन लेती हैं।

• डायटिंग भी एक कारण है, जिससे शरीर में विटामिन, मिनरल और पोषण की कमी हो जाती है इसलिये भी बाल ड्राई हो जाते हैं।

• स्विेमिंग करना या फिर ऐसे पूल में नहाने से जिसमें क्लोारीन मिला हो, उससे भी बाल रूखे हो जाते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button