लाइफस्टाइल
जानिए आपको कौन सी चीज़े बदलनी है अभी के अभी
चीज़े बदलनी है, खुद को नहीं
ज़िंदगी की परिभाषा हर किसी के लिए अलग है| क्या करें, क्या ना करें, यह हम समझ ही नहीं पाते क्योंकि हमारे पास इसका कोई ज्ञान ही नहीं होता। अगर हम चाहे भी, तो भी अक्सर ऐसी चीज कर जाते हैं जो हमारे भाग पर बहुत गलत होती है इसलिए हमें जरुरत है कुछ चीजें बदलने की। अपनी ही कुछ आदतें बदलने की। इससे किसी और का नहीं पर हमारा ही फायदा होगा। हम एक बेहतर इंसान बन पाएंगे और एक ज्यादा सुलझी हुई और आसान जिंदगी जी पाएंगे।
तो जानिए क्या चीज़े बदलनी है :-
- हम अक्सर लोगों से बिना बात के माफी मांगते है। समझा जा सकता है की हम अपने रिश्ते को बचाने के लिए या दूसरों की इज्जत रखने के लिए हर बात के लिए माफी मांग लेते हैं। पर कुछ बातें या अवसर ऐसे होते हैं जहां हमें अपनी इज्जत को दाव पर रखकर दूसरों से माफी मांगनी पड़ती है। अपनी इज़्ज़त के बदले में कभी किसी से माफ़ी ना मांगे। सही गलत आप सभी समझते हैं तो इसलिए जहां सही लगे वही माफी मांगे।
- हर बात के लिए सफाई ना दे। आखिर क्यों आप को जरूरत पड़ती है हर बात की सफाई देने की? आपने जो किया वह आपकी मर्जी थी। वह आपने अपने लिए किया। किसी को सफाई पेश करके यह साबित करना कि आप सही थे, आपको गलत साबित कर देता है। सफाई हम तभी देते हैं जब हमें डर होता है कि हमने कुछ गलत किया है। अगर आप सही हैं तो सफाई क्यों देनी? समय अपने आप को सही साबित कर देगा।
- लोगों की आलोचना कर आप खुद की सोच का परिचय लोगों को दे देते है। लोगों की हर बात पर या उनकी आदतों के बारे में बातें कर के, उसका मजाक उड़ा कर आपको कभी कुछ नहीं मिलेगा आपकी सोच और छोटी होती चली जाएगी और अक्सर आलोचनात्मक लोग बहुत ही असुरक्षित महसूस करते हैं इसी वजह से वह दूसरों को नीचा दिखाते हैं ताकि वह खुद ऊपर आ सके।
- यहां पर हर व्यक्ति एक अलग इंसान है। उसकी पहचान और उसकी काबिलियत हर किसी से अलग है। जैसे आप सबसे अलग है वैसे ही वह भी सबसे अलग है। इसलिए आपको लोगों की तुलना करना छोड़ना होगा। आप जितना खुद को दूसरों के साथ देखेंगे उतना हारा हुआ महसूस करेंगे। आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि आप अपनी तुलना खुद से करें। हर व्यक्ति एक अलग जगह पर है, आप उन से तुलना नहीं कर सकते। हर किसी की कहानी अलग होती है इसलिए आप अपनी कहानी, जिंदगी, काबिलियत, सफलता, दुख या सुख की तुलना किसी और कि जिंदगी या उनकी कहानी से नहीं कर सकते।
यहाँ पढ़ें : कुछ बनना ही है तो प्रशंसात्मक बने, आलोचनात्मक नहीं
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in