लाइफस्टाइल
बालों में डैंड्रफ की है समस्या तो न लगाएं तेल!
मौसम बदलते ही बोलों की समस्याएं बढ़ने लग जाती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम बालों की देखभाल सही प्रकार से नहीं करते। डैंड्रफ होना भी बालों से जुड़ी एक समस्या है, जिसे अनदेखा किया जाये तो यह बालों के झड़ने लग जाते हैं।
डैंड्रफ की समस्या को दूर करना बेहद ही जरूरी है। लोगों को ऐसा लगता है कि तेल लगाने से डैंड्रफ कम हो जाता है। दरअसल डैंड्रफ एक कीटाणु से होता है जिसका नाम है मेलेसेजिया।
अगर आपने तेल लगाया और डैंड्रफ कम हो गया तो इसका मतलब ये नही है कि डैंड्रफ खत्म हो गया बल्कि ये बहुत कम समय के जाता है। जबकि असल बात ये है कि अगर आप तेल का इस्तेमाल डैंड्रफ कम करने के लिए करते हैं तो वो गलत है क्योंकि तेल से कीटाणु को पोषण मिलता है और डैंड्रफ की समस्या बढ़ती है। इसलिए डैंड्रफ को खत्म करने के लिए तेल का प्रयोग न करें।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in