लाइफस्टाइल

Pet Care Tips: अगर पहली बार सर्दियों में घर ला रहे है डॉग, तो ऐसे रखें उसका ध्यान

Pet Care Tips: अगर सर्दियों में ठंड से बचाना चाहते है अपने डॉग को, तो ऐसे रखें उसका ध्यान

  • सर्दियों में ऐसे रखें अपने पालतू कुत्ते का ध्यान।
  • भारत में 1 करोड़ 80 लाख परिवार ऐसे है जो पालतू जानवर पालते है जिनमे से 95 प्रतिशत लोग कुत्ता पालते है।
  • जाने क्या है कुत्ते को ठंड लगने के लक्षण
  • सर्दियों में ऐसे रखें अपने कुत्ते का ध्यान

Pet Care Tips: घरों में किसी न किसी तरह के पालतू जानवर को पालना कोई नई बात नहीं है अक्सर लोग को जानवरों से प्यार होता है। जिसके कारण लोग जानवरों को खरीदते या गोद लेते हैं, और अपने घर पर उसकी देखभाल करते है। साल 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 1 करोड़ 80 लाख परिवार ऐसे थे, जिनके पास कोई न कोई पालतू जानवर है। जिनमे से 95 प्रतिशत ऐसे परिवार से जिसके पास पालतू जानवर के रूप में कुत्ता है। आज के समय पर लोग कुत्ते को महज एक जानवर की तरह नहीं बल्कि अपने घर के एक सदस्य जैसे पालते हैं और उसका ध्यान रखते हैं और अगर आप सर्दियों में अपने घर पर पालतू जानवर के रूप में कुत्ता लेकर आ रहे है तो आपको उसका विशेष ध्यान रखना पड़ेगा।

आपको बता दें कि सर्दियों में कुत्तों की देखभाल का विशेष ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि सर्दियों का मौसम सिर्फ इंसान के लिए नहीं जानवरों के लिए कई परेशानियां लेकर आता है, लेकिन ये बेजुबान अपने दर्द को बयां नहीं कर पाते। इस लिए अगर आप भी सर्दियों के मौसम में पहली बार अपने घर कुत्ता लेकर आ रहे है तो आपको भी यह समझना जरूरी है कि इस मौसम में कुत्ता पालने के लिए आपको किन -किन बातों का ध्यान रखना होगा।

जाने सर्दियों में जानवरों को किस चीज से होता है ज्यादा खतरा

  • अक्सर सर्दीयों के मौसम में कुत्तों में हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं।
  • बारिश के मौसम में भी अगर कुत्ता भीग जाता है तो भी उसे यह समस्या हो सकती है।
  • आपको बता दें कि जिन कुत्तों के बाल छोटे होते हैं, वह सर्दी की चपेट में ज्यादा आते हैं।
  • कुत्तों को बहुत ज्यादा सर्दी लगना उसके दिल पर भी असर डाल सकती है।

जाने किस ब्रीड्स के कुत्तों को सर्दियां सबसे ज्यादा परेशान करती है

वैसे तो सर्दियां किसी भी ब्रीड्स के कुत्तों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है लेकिन सर्दियों में कुछ ब्रीड्स के कुत्तों को ज्यादा केयर की ज्यादा जरूरत पड़ती है। आपको बता दें कि जिन कुत्तों का सिर छोटा और नाक छोटी या चपटी होती है, उन्हे हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है। इसमें पग, बुलडॉग, बॉक्सर, मैस्टिफ, शिजु जैसे ब्रीड्स के कुत्ते शामिल होते है। इसके साथ ही जिन कुत्तों के बाल छोटे होते हैं, वह भी सर्दी की चपेट में जल्दी आते हैं।

Read more: Pet Therapy: सावधान ! आपका Pet भी हो सकता है डिप्रेशन का शिकार, समय रहते कर लें पहचान

जाने क्या है कुत्ते को ठंड लगने के लक्षण

  • कुत्ते का खाना छोड़ना।
  • कुत्ते को उल्टी होना।
  • कुत्ते को सांस लेने में दिक्कत होना
  • कुत्ते के चुपचाप कोने में बैठे रहना
  • कुत्ते का तनाव में दिखना।

सर्दियों में ऐसे रखें अपने कुत्ते का ध्यान

  • कुत्ते को गरमी के मुकाबले सर्दियों में ज्यादा भोजन दीजिए।
  • अपने कुत्ते को दिन में कम से कम दो लीटर पानी पिलाएं।
  • इससे उसके पेट में पानी बना रहेगा और उसे सर्दी नहीं लगेगी।
  • सर्दियों के मौसम में अपने कुत्ते को चावल आदि न दें।
  • सर्दियों में कुत्ते को ऐसी चीजें खाने को दें, जो गर्मी और ज्‍यादा से ज्‍यादा ऊर्जा दें।
  • कुत्ते के लिए रात को भी कुछ खाने को रखें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button