Tattoo studios on Instagram:अगर tattoo करवाने का है मन तो आर्टिकल है आपके लिए!
Tattoo studios on Instagram: टैटू बनवाने का सोच रहें हैं, रखें इन बातों का विशेष ध्यान और करें इन टैटू स्टूडियो को करें फॉलो
Highlights –
. टैटू आजकल फैशन में है। टैटू को स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में देखा जाता है।
. अगर आप भी टैटू बनवाने का सोच रहें हैं तो इन बातों को ज़रूर ध्यान में रखें।
. कूल और ट्रेंडी डिज़ाइन के लिए करें इन इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो।
Tattoo studios on instagram: टैटू आजकल फैशन में है। टैटू को स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में देखा जाता है। वैसे भी कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज है और अपने शौक को पूरा करने के लिए लोग किसी भी तरह के दर्द को सहने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको टैटू से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को बताएंगे साथ ही अगर आप टैटू बनवाने का सोच रहें हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट्स लेकर आये हैं जो आपको अपने सपने को पूरा करने में मदद करेंगे।
अगर आप भी टैटू के शौकीन हैं और टैटू बनाने का सोच रहे हैं तो उससे पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। आइये जानते हैं कि टैटू बनवाते वक्त किन – किन बातों का ध्यान रखें।
. जब भी आप टैटू बनवाने जाएं तो इस बात का जरूर ध्यान दे कि निडल पैकेट आपके सामने ही खोलें, इंक कप भी नया हो, इस बात का भी ध्यान रखें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आर्टिस्ट ग्लव्स पहने हो।
. महिलाएं इस बात का ध्यान रखें कि जख्म के दौरान वैक्सिंग न करवायें।
. अगर टैटू बनवाने के काफी समय बाद भी टैटू ड्राई और फूला हुआ रहे तो डॉक्टर से जरूर कॉन्टेक्ट करें।
. अब टैटू से रिलेटेड सबसे महत्वपूर्ण चीज के बारे में बात करते हैं। वो है टैटू के डिज़ाइन। आज हम आपके लिए हम ऐसे कूल और मीनिंग फुल टैटू लेकर आये हैं जिन्हें देखते ही आप ज़रूर बनवाना चाहेंगे।
View this post on Instagram
इंडियन इंक टैटू एंड आर्ट स्टूडियो के नाम से प्रसिद्ध यह टैटू स्टूडियो मुंबई में स्थित है। यह मुंबई में नेप्ट्यून मैग्नेट मॉल, भांडुप वेस्ट में है। वैसे तो यहाँ परमानेंट टैटू करवाने के अलावा पियरसिंग और टैटू रिमूवल का भी काम किया जाता है। इस स्टूडियो के संस्थापक पार्थ भानूशाली हैं। पार्थ भानूशाली इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं।
इंस्टाग्राम पर इनके 24.6 हज़ार फॉलोअर्स हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहाँ भारती सिंह से लेकर निशा रावल तक टैटू करवा चुकी हैं। अगर आप मुंबई के रहने वाले हैं और आप टैटू करवाने की सोच रहे हैं तो इंडियन इंक टैटू एंड आर्ट स्टूडियो ज़रूर जाएं। यहाँ आपको बेहतरीन डिजाइन के टैटू मिलेंगे।
2. nains_tattoos
nains_tattoos नाम से प्रसिद्ध यह टैटू स्टूडियो यंगस्टर के बीच बहुत फेमस है। वजह है इसकी संस्थापक नैना जैन चाँदनी। नैना वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं। नैना सेंट्रल इंडिया की पहली प्रोफेशनल फीमेल टैटू आर्टिस्ट हैं। नैना इंस्टाग्राम पर अपने काम परोसती रहती हैं और शायद यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनके 72.9 हज़ार फॉलोवर्स हैं। टैटू के अलावे यहाँ पियरसिंग का भी काम किया जाता है।
View this post on Instagram
3. indianstattoo
indianstattoo के नाम से इंस्टाग्राम पर प्रसिद्ध यह टैटू स्टूडियो नये ट्रेंडी और मॉडर्न टैटू के लिए जाना जाता है। यहाँ आप कई तरह के नये – नये ट्रेंडी टैटू करवा सकते हैं। यह Indian’s Tattoo Piercing के नाम से भी जाना जाता है। इंस्टाग्राम पर इनके 4, 694 फॉलोअर्स हैं। इनके इंस्टाग्राम पर आप नए – नए डिज़ाइन्स के टैटू पा सकते हैं।
View this post on Instagram
4. tatoozbyraghav
tatoozbyraghav के नाम से प्रसिद्ध यह इंस्टाग्राम अकाउंट अपने नये और दिलचस्प टैटू के लिए लोगों में फेमस है। इस इंस्टाग्राम अकाउंट के संस्थापक राघव शेट्ठी हैं। Raghav Shethi – The Tattoo Shop नाम से यह स्टूडियो दिल्ली में स्थित है। अगर आप नए. ट्रेंडी और स्टाइलिश टैटू कराने के बारे में सोच रहें हैं तो यहाँ एक बार अपने कदम जरुर ले जाएं।
View this post on Instagram
5. Sea Of Ink Tattoo Studio
दिल्ली के टॉप 10 टैटू स्टूडियो में शामिल Sea of Ink Tattoo Studio नाम से यह स्टूडियो दिल्ली में स्थित है। अगर आप नए, क्लासिक डिजाइन के शौकिन हैं तो यहाँ ज़रूर जाएं और नए डिजाइन्स के टैटू ट्राई करें। यहाँ टैटू के अलावा पियरसिंग भी की जाती है। नये, रंगीन, थ्री डी टैटू इस तरह के टैटुओं से आप अपनी ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं और अपने लुक को कर सकते है Flaunt !
View this post on Instagram