दिवाली की सफाई के दौरान रखें अपनी त्वचा का भी ध्यान, फॉलो करें ये टिप्स
दिवाली की सफाई के दौरान ऐसे रखें अपनी त्वचा का ध्यान
जैसा की हम सभी लोग देख सकते है कि दिवाली बस आने ही वाली है. इसमें बस कुछ ही दिन बचें है और सभी लोगों के घर पर दिवाली की सफाई शुरू भी हो चुकी है. वही दूसरी तरफ मौसम में भी परिवर्तन होने लगा है. दिवाली आने से पहले मौसम में परिवर्तन होना एक सामान्य बात है, लेकिन क्या आपको पता है. मौसम में परिवर्तन का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. वातावरण में जैसे जैसे ठंडक महसूस होने लगती है, हमारी त्वचा में खिंचाव भी महसूस होने लगता है. और ऐसे में ऊपर से दिवाली की सफाई. जब हम घर की सफाई करते हैं. तो ऐसे में हमारी खिंचाव वाली त्वचा और धूल से और भी ज्यादा खराब होने लगती है, जो की उसके बाद हमे पूरी सर्दी परेशान करती है. इसलिए बेहद जरूरी है कि घर की सफाई के दौरान त्वचा को सुरक्षित रखा जाए. तो चलिए जानते है दिवाली की सफाई के दौरान कैसे रखें अपनी त्वचा का ध्यान.
फेस को सूती कपड़े से बांधकर रखें: दिवाली की सफाई करते समय अपने फेस को अच्छे से सूती कपड़े से बांधकर रखें. धूल उड़े या न उड़े. आपको हमेशा सफाई के दौरान अपने फेस को अच्छे से बांधकर रखना चाहिए. क्या आपको पता है लंबे समय से रखे किसी भी सामान पर धूल के कण होते हैं, जो हमें नहीं दिखते, लेकिन जब सफाई करते हैं तो वे हमारी त्वचा पर आ जाते हैं. इस लिए दिवाली की सफाई के दौरान अपने फेस को बांधें ताकि लंबे समय तक चेहरा बंधा रहने पर भी त्वचा को नुकसान न हो.
और पढ़ें: जानें 5 बड़े कारण आखिर क्यों फेस पर नहीं लगाना चाहिए Body lotion
अपनी खुली त्वचा को दो बार धोयें: जब आपकी दिवाली की सफाई पूरी हो जाये तो चेहरा, हाथ, पैर, त्वचा पर जहां- जहां धूल पहुंची है, उसे एक बार साफ पानी से और फिर दूसरी बार फेसवॉश से साफ करें. लेकिन फेसवॉश लगाते ही जल्दबाजी में फेस को न धोयें, 1-2 मिनट के लिए अपने फेस की मसाज करें और फिर ही पानी से फेस को धोयें. और उसके बाद दूसरी बार फेस धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
सफाई से पहले कुछ न लगाएं: जब भी आप सफाई करना शुरू करें तो उससे पहले त्वचा पर कुछ न लगाएं. अगर आप कोई मोइश्चराइजर लगाकर सफाई करते है. तो इसका आपकी त्वचा पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. ज्यादातर मोइश्चराइजर क्रीम ऑयल आधारित होते हैं. जो तेल, धूल के लिए चुम्बक का काम करते है. इससे आपकी त्वचा लंबे समय के लिए खराब हो सकती है.
क्लिनजिंग मिल्क का करें उपयोग: जब आपकी सफाई पूरी हो जाये और आप अच्छे से फेस धो ले. तो उसके बाद अपने फेस पर अच्छे से क्लिनजिंग मिल्क लगाएं. और हाथ- पांव, गर्दन आदि पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें. फेस पर क्लिनजिंग मिल्क लगाने के बाद कॉटन बॉल से चेहरे को साफ करें.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com