लाइफस्टाइल

Summer Skin Care : गर्मियों में स्किन को रखें सुपर कूल ! खीरे की मदद से घर पर बनाएं ये 4 तरह के फेस मिस्ट,चेहरा दिखेगा खिला-खिला

आजकल की गर्मी में आपके चेहरे की त्वचा भी बुरी तरह से झुलस रही है तो खीरे को आप फेस पैक के रूप में तो इस्तेमाल कर ही सकती हैं,और साथ ही साथ इससे फेस मिस्ट भी तैयार कर सकती हैं।

Summer Skin Care : ये 4 तरह के फेस मिस्ट पैक , गर्मियों के लिए हैं परफेक्ट ,सन डैमेज  से भी बचाएंगे जानिए इसे बनाने का तरीका

आजकल की गर्मी में आपके चेहरे की त्वचा भी बुरी तरह से झुलस रही है तो खीरे को आप फेस पैक के रूप में तो इस्तेमाल कर ही सकती हैं,और साथ ही साथ इससे फेस मिस्ट भी तैयार कर सकती हैं।

सेहत के साथ ही गर्मियों में जरूरी है त्वचा की देखभाल करना

गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है और ऐसे में तो त्वचा की भी शामत आ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मियों की धूप, धूल, मिट्टी और पसीना चेहरे पर सबसे ज्यादा असर डालते हैं, इससे त्वचा चिपचिपी हो जाती है, टैनिंग (Tanning) का शिकार होती है और डेड स्किन सेल्स से भरी हुई आपके चेहरे पर  नजर आने लगती है। वैसे भी गर्मियों में धूप और पसीने से त्वचा प्रभावित होने लगती है। ऐसे में यहां आपके लिए कुछ कूलिंग फेस पैक्स बताने जा रहे हैं जो चेहरे को ठंडक भी देते हैं और निखार भी देता है।

खीरा खाने के साथ ही चेहरे के लिए उपयोगी है

 गर्मियों में खीरा को सुपरफूड से कम नहीं होता है। इसे खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है साथ ही स्किन को भी कई तरह के फायदे मिलते हैं। खीरे में कूलिंग और क्लेंजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती हैं जो त्वचा को डीप क्लीन करने के साथ उसे ठंडक प्रदान करती हैं। खीरे में विटामिन सी सहित एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करके बढ़ती उम्र के थामने का काम करते हैं। आप इसे फेस पैक के अलावा फेस मिस्ट के तौर पर कर सकती हैं इस्तेमाल।

Read More:- Rose Water Benefits: त्वचा के साथ-साथ आंखों और बालों के लिए भी फायदेमंद है गुलाब जल, जानें घर पर बनाने का आसान तरीका

We’re now on WhatsApp. Click to join

खीरे से बनने वाले 4 तरह के फेस मिस्ट इस प्रकार से है

खीरा, पुदीना और डिस्टिल्ड वॉटर का  फेस मिस्ट

 

  • इसके लिए खीरे को 4-5 लंबे टुकड़ों में काट लेना है।
  • फिर डिस्टिल्ड वॉटर और पुदीने की पत्तियों के साथ एयर टाइट डिब्बे में पैक करके 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
  • इस पानी को छानकर अलग स्प्रे बॉटल में डाल लें। फ्रिज में स्टोर करें और इसे इस्तेमाल कर सकते है।
  • यह मिस्ट भीषण गर्मी में स्किन को कूल और फ्रेश रखता है।
  • यहां तक की रैशेज और इरिटेशन से भी आराम दिलाता है।

lemon cucumber water

खीरा, नींबू, एलोवेरा जेल और गुलाब जल से बना फेस मिस्ट

  • इसके लिए भी खीरे के छोटे स्लाइस कर मिक्सी में पीस लें।
  • मलमल के कपड़े से खीरे के पानी को एक कटोरी में छान लें।
  • इसमें 1 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ी मात्रा में नींबू का रस मिलाकर फिर से ब्लेंड कर लें। ध्यान रखें कि एलोवेरा जेल अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।
  • तैयार मिस्ट को स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें और इस्तेमाल करें।

aloe lemon

खीरा और नारियल पानी तैयार फेस मिस्ट

  • खीरे के 10-15 पीस को कद्दूकस कर उसका जूस निकाल लें।
  • इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में 20-25 मिनट के लिए रख दें।
  • इसके बाद इसमें 1 कप के बराबर नारियल पानी मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करके स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • यह मिस्ट स्किन टोनर का काम करेगा।
  • इससे स्किन हाइड्रेट और तरोताजा नजर आएगी।

 

Coconut Beauty Cocktail 6

खीरा, गुलाब की पंखुड़ियां और विटामिन-ई

  • 10 ग्राम गुलाब की पंखुड़ियों को 2 कप गरम पानी में रातभर के लिए भिगो दें।
  • सुबह इस पानी को छानकर पंखुड़ियों को अलग कर लें।
  • इस पानी में 1 चम्मच खीरे का रस मिलाएं और विटामिन ई कैप्सूल का जेल भी।
  • सारी चीज़ों को मिक्स करके स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें।
  • इस मिस्ट के इस्तेमाल से स्किन एकदम फ्रेश नजर आएगी।

Face Pack With Rose Water kheera

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button